हरिद्वार। धर्मनगरी में मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा।जिसके चलते जलभराव में फंसे लोग 18 वर्षो से विधायक शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को कोसते नज़र आये ।सावन की पहली बरसात ने ही व्यापारियों को ख़ौफ़ज़दा कर दिया।वर्षा से चंद्राचार्य चैक, भगत सिंह चैक के समीप रेल पुलिया के नीचे जलजमाव होने पर गाड़ियां पानी में फंस गयी। पानी में फंस कर बंद हुई कई गाड़ियों को क्रेन के जरिए निकालना पड़ा।इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या काफी पुरानी है ,जिसको लेकर मदन कौशिक दर्जनों बार जलभराव की समस्या को लेकर अधिकारियों संग बैठक कर चुके है परन्तु नतीजा शून्य होने के चलते समस्या जस की तस की बनी हुई है।
मूसलाधार बारिश से रानीपुर क्षेत्र के कई स्थानों पर जगह-जगह जलभराव जैसी स्थित उत्पन्न हो गई। इस दौरान लोग शहरी विकास मंत्री को कोसते नजर आये। गौरतलब है कि विगत 18 वर्षों से मदन कौशिक के विधायक बनने रहने के बावजदू भी हर साल जलभराव की समस्या से चन्द्राचार्य चैक व भगत सिंह चैक से जल निकासी न होने के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मेयर पति अशोक शर्मा ने कहा कि जलभराव होने से हर साल व्यापारियों व आसपास की कालोनियों में रहने वाले लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्री केवल अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं। शहर के लोगों की समस्याओं से उन्हें कोई लेना देना नहीं है।