हरिद्वार। जनपद में प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की मनमानी और गुटबाजी से त्रस्त प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने जनपद के प्राथमिक शिक्षको के हितों के संरक्षण, शिक्षा के प्रचार प्रसार,शैक्षिक उन्नयन एवं नवाचारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन का गठन किया गया है। प्राथमिक शिक्षकों द्वारा अलग संगठन बनाए जाने के चलते शिक्षक संघ में चली आ रही गुटबाजी उजागर हो गई।वहीं दूसरी और युवा शिक्षकों के नई एसोशिएशन के साथ बड़ी तादाद में जुड़ाव के चलते शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से कुछ कहते नहीं बन रहा है।नई गठित हुई एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य शिक्षाधिकारी से मुलाकात की।
इस एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष की जिम्मेदारी जितेंद्र सिंह तथा महामंत्री पद का दायित्व दर्शन सिंह पंवार संभालेंगे। आज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक बैठक का आयोजन कनखल स्थित कार्यालय पर किया। जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्राथमिक स्तर के इस संगठन का उद्देश्य सभी शिक्षकों को साथ लेकर चलना है। जनपद में शैक्षिक प्रकल्पों को बढ़ावा मिले तथा नवाचार के काम आगे बढ़ें यही लक्ष्य है।
महामंत्री दर्शन सिंह पंवार ने कहा कि संगठन में किसी प्रकार की कोई लालफीताशाही नही चलेगी तथा पूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से जो शिक्षक चाहेंगे वही होगा। बैठक में अन्य वक्ताओं ने सदस्यता अभियान चलाकर ब्लॉक कार्यकारिणी के गठन पर बल दिया। इसके उपरांत एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट कर पंजीकरण प्रमाण पत्र सौंपा।
डॉ. भारद्वाज ने कहा कि सभी शिक्षक साथी संगठित होकर शिक्षा की अलख जगाने का काम करें। उन्होंने सभी से अपील की कि वह रचनात्मक तरीके से सोचें तथा अपने कार्यस्थल पर रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाएं। डॉ भारद्वाज ने कहा कि उन्हें उम्मीद है पदाधिकारी साथियों के साथ मिलकर शिक्षा की बेहतरी के लिए काम करेंगे। उन्होंने एसोसिएशन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में डॉ. शिवा अग्रवाल, अमर क्रांति, रवि कुमार गोस्वामी, गोपाल भट्टाचार्य आदि लोग उपस्थित थे