[gtranslate]
Uttarakhand

हल्द्वानी पेयजल योजना की जल वृद्धि हेतु कड़ी मेहनत रंग लायी

हल्द्वानी में पेयजल के लिहाज से अच्छे दिन आने वाले हैं, पानी की किल्लत को देखते हुए डीएम नैनीताल द्वारा हल्द्वानी पेयजल योजना की जल वृद्धि हेतु की गयी कड़ी मेहनत आखिर रंग लायी। शीतलाहाट गधेरे से शीतलाहाट फिल्टर प्लांट तक नई पेयजल लाइन बिछाई जा चुकी है जिससे पेयजल की मात्रा अब 1.25 एमएलडी से बढ़कर अब 3.75 एमएलडी तक पहुंच गई है, पेयजल किल्लत औऱ गसुला के गिरते जलस्तर को देखते हुए गौला बैराज से नहर के माध्यम से फिल्टरेशन प्लांट तक आने वाली नहर तथा शीतलाहाट फिल्टरेशन प्लांट का निरीक्षण किया भी गया था, जिसमें पता चला था की गौला बैराज से शीशमहल फिल्टर प्लांट तक आने वाली नहर कई जगह क्षतिगस्त होने से नहर का लगभग 35 से 40 प्रतिशत पानी लीकेज के कारण बर्बाद हो जाता है।

जिलाधिकारी ने शीतलाहाट जल स्त्रोत के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु द्वितीय चरण का प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल संस्थान को मौके पर दिये हैं ताकि जल स्त्रोत से आगामी 25 से 30 साल तक लगातार पेयजल आपूर्ति हो सके। फीडर कैनाल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के दृष्टिगत फीडर कैनाल को आरसीसी के साथ ही कवरिंग करने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधीक्षण अभियंता सिंचाई को दिए ताकि प्रस्ताव नाबार्ड को भेजा जा सके और प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।

You may also like

MERA DDDD DDD DD