[gtranslate]
Uttarakhand

हल्द्वानी :हिमालयन इंपैक्ट ट्रस्ट द्वारा किया गया वृक्षारोपन

नवीन तिवारी

कुमाऊ मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण अभियान को जारी रखते हुए हिमालयन इंपैक्ट ट्रस्ट द्वारा बीते रोज रविवार को लाल कुआं के डॉली वन क्षेत्र के अंतर्गत जमनिया बीट में मिश्रित प्रजाति के 1300 पौधों का रोपण किया गया। इनमें बेल, कंजू, कनकचंपा और शीशम मुख्य थे।

इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्यों एवम क्षेत्रीय निवासियों द्वारा बढ़ चढ़ के भागीदारी की गई।
इस अवसर पर हिमालयन इंपैक्ट ट्रस्ट की सह संस्थापक श्रुति तिवारी ने बताया गया की ट्रस्ट द्वारा वनों के संरक्षण एवम पर्यावरण को साफ तथा स्वच्छ रखने के लिए ट्रस्ट इस प्रकार के आयोजन करती रही है।उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित सदस्यो और वन विभाग का विशेष आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर आजाद कुमार, रेंज ऑफिसर नवीन पवार, फॉरेस्टर अमर सिंह गढ़िया, वन बीट अधिकारी बबीता और वंदना, शामिल थे।
——0—–

You may also like

MERA DDDD DDD DD