काफ़ी लंबे समय बाद बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण मामले में लापरवाही बरतने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ी कार्यवाही की है। कुमाऊँ के कुल 801 अस्पतालों में से 630 को नोटिस जारी कर दिया गया है, मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी को भी इंसिनेटर खराब पड़े होने के मामले में नोटिस जारी कर जुर्माने की संस्तुति कर दी है। पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी आरके चतुर्वेदी के मुताबिक कुमाऊं के सरकारी और निजी कुल 801अस्पतालों में से 117 निजी और 54 सरकारी अस्पताल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में रजिस्टर्ड हैं। बांकी बचे अस्पतालों को नोटिस देने की कार्यवाही की जा रही है, बावजूद इसके बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण में लापरवाही मिली तो सख्त कार्यवाही होगी, हालांकि 50 बेड तक के अस्पतालों को मेडिकल वेस्ट की अनुमति पीसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय से मिल जाती है लेकिन 50 से ऊपर बेड के अस्पतालों को मुख्यालय से अनुमति लेनी पड़ती है।