सब्जी के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि जिन अच्छे दिनों की बात कहकर जनता को बरगलाया जा रहा है वह अच्छे दिन यही हैं, अब सरकार से अपील है की जनता को अच्छे दिनों से वही पुराने बुरे दिनों की तरफ ले जाया जाए जिससे जनता कम से कम राहत की सांस तो ले सके, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गले में सब्जी की माला डालकर और सर में गोभी के पत्ते पहनकर प्रदर्शन किया, उनके मुताबिक अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली मोदी सरकार जनता की आंखों से आंसू निकाल रही है, एक तरफ प्याज रुला रहा है तो दूसरी तरफ टमाटर बैगन समेत अनेक सब्जियां जनता की पहुंच से दूर होती जा रही है, उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि बढ़े हुए सब्जी के दामों में कुछ कटौती की जाए जिससे किचन का बजट उनकी पहुंच में रह सके, क्योंकि सबसे ज्यादा परेशानी तो गृहणियों की है जिन्होंने बाजार से सब्जियां लानी है और एक फिक्स बजट में घर भी चलाना है।
महंगी सब्जी ने बिगाड़ा रसोई का बजट कांग्रेस हुई मुखर…
