[gtranslate]
Uttarakhand

डेंगू को लेकर इन्दिरा का उपवास, गरमाई सियासत…

प्रदेश में बेकाबू होते डेंगू पर विपक्ष ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। डेंगू से निपटने में नाकाम रही राज्य की त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा ह्रदयेश ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में उपवास कार्यक्रम रखा लचर स्वास्थ्य व्यवस्था समेत अनेक जनता से जुड़े मुद्दों पर इंदिरा ह्रदयेश ने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा और कहा की बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज मिलने और चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था से प्रदेश की जनता में भारी आक्रोश है जिसे किसी भी कीमत पर विपक्ष सहन नहीं करेगा। हल्द्वानी में डेंगू बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 82 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भले ही डेंगू पर लगाम लगने का दावा कर रहे हो लेकिन हल्द्वानी में अब तक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक डेंगू के 1616 मरीज सामने आए हैं लाइलाज होते डेंगू से स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। जिसको देखते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम रखा, प्रदेश में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था समेत जनता से जुड़े तमाम अनेक मुद्दों पर उन्होंने सरकार को घेरा औऱ चेतावनी दी कि जनता की दिक्कतों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उनके मुताबिक डेंगू जैसी बीमारी से निपटने में राज्य सरकार बिल्कुल विफल है जिसको देखकर लगता है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है। बढ़ते डेंगू को देखते हुए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। उनके मुताबिक लाइलाज होती डेंगू से निपटने में सरकार बिल्कुल विफल है क्योंकि विभाग के तमाम दावों के बावजूद भी डेंगू नियंत्रण में नहीं है। अब स्वास्थ्य विभाग केवल मौसम भरोसे बैठा है, सीएमओ नैनीताल के मुताबिक अभी 15 दिन और इंतज़ार करना पड़ेगा, मौसम थोड़ा ठंडा हो तो डेंगू घटे, हालांकि स्वास्थ्य विभाग पूरी मेहनत से ड़ेंगू से निपटने की कोशिश कर रहा है। डेंगू ने निपटने में भले ही जनता में त्राहिमाम मचा हुआ हो लेकिन इससे कही ज्यादा हलचल सियासत में मची हुई है, कभी सीएम विपक्ष के निशाने तो कभी विपक्ष सीएम के निशाने पर, खैर कोई नही, सियासत है, 2022 की तैयारी में कांग्रेस डेंगू पर उपवास के बहाने ही सही जनता के करीब जाने का मौका तलाश रही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD