[gtranslate]
Uttarakhand

आखिर किससे हुई हल्द्वानी हलकान…

                                                        स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों के बाद भी डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू से एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे हल्द्वानी हलकान है। लिहाजा हल्द्वानी में मौत का आंकड़ा अब 19 पहुंच गया है, स्थानीय लोगों ने डेंगू के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताई है और इसे स्वास्थ्य विभाग की नाकामी बताते हुए कहा है की उचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं होने से डेंगू का कहर लगातार जारी है, हालांकि नगर निगम ने प्रभावित इलाकों में फॉगिंग कराई, इसके अलावा नगर निगम के करीब करीब सभी वार्डों में फॉगिंग करवाई गई है जिससे कुछ हद तक तो डेंगू के बढ़ते प्रभाव को रोकने में सफलता मिली है, लेकिन अभी भी कई इलाके ऐसे हैं जहां डेंगू अपना कहर लगातार बरपा रहा है।  जबकि डेंगू के मरीजों की संख्या 2487 के आसपास है, स्वास्थ्य विभाग करीब एक महीने पहले से मौसम का तापमान गिरने का इंतजार कर रहा था लेकिन उसके इस दावे को भी डेंगू ने आईना दिखा दिया है, हालांकि प्रशासन के उच्च अधिकारी यह दावा कर रहे हैं कि डेंगू नियंत्रण में है और आने वाले कुछ दिनों में डेंगू का प्रभाव बिल्कुल खत्म हो जाएगा।  मुख्यमंत्री के सचिव और कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने भी डेंगू के मामलों पर चिंता जताई है, हालांकि उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले एक हफ्ते के अंदर डेंगू के मामलों में तेजी से गिरावट आएगी, उनके मुताबिक अभी हालात नियंत्रण में है और कोशिश यही की जा रही है कि जल्द से जल्द डेंगू पर काबू पा लिया जाए।  सरकार के तमाम दावों के बावजूद डेंगू अभी नियंत्रण में नहीं है रोजाना डेंगू के नए मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं स्वास्थ्य विभाग भले ही मौसम बदलाव को लेकर डेंगू पर नियंत्रण करने की बात कह रहा था लेकिन बदलते मौसम के बावजूद डेंगू पर नियंत्रण न हो पाना सरकार और स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों की पोल खोल रहा है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के डेंगू नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे तमाम कार्यक्रम सवालों के घेरे में है। वही आईएमए पदाधिकारियों की माने तो हल्द्वानी में अब तक लगभग तीस हजार लोगो को डेंगू हो चूका है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD