- हरेंद्र कुमार ‘बॉबी’
आज के इस दौर में जब शहर बड़े से बड़े कंक्रीट के जंगल में तब्दील हो रहे हैं तब इनडोर और आउटडोर प्लांट्स की काफी डिमांड बढ़ी रही है। लोग अपने घरों को हरा भरा और सुसज्जित रखने के लिए इनडोर प्लान्ट्स और आउटडोर प्लांट का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में उत्तराखण्ड के हल्द्वानी निवासी एक युवक ने शानदार पहल की है। जिसके तहत वह शहर, कस्बों और महानगरों में बेहद किफायती दामों में इनडोर और आउटडोर प्लांट्स उपलब्ध कराकर लोगों को हरियाली की तरफ आकर्षित कर रहे हैं। इसके साथ ही वह लोगों में हरियाली के प्रति जागरुकता भी पैदा कर रहे है। आने वाले दिनों में जब लोग हरियाली को देखने को तरस जायेंगे तब गगन त्रिपाठी का यह मिशन लोगों को राहत देगा। गगन त्रिपाठी हल्द्वानी के मुखानी चौराहे के पास रहते हैं। वह बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र हैं। उन्हें बचपन से पेड़ पौधों से लगाव रहा। इसलिए पढ़ाई के साथ उनका ध्यान इस क्षेत्र में करियर बनाने की तरफ झुक गया। जिस उम्र में युवाओं को काम से दूर रहना पसंद हैं, उस उम्र में गगन त्रिपाठी खुद के साथ दूसरों के लिए रोजगार के मौके खोज रहे हैं। लाखों के टर्न ओवर के साथ वह कई लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। गगन त्रिपाठी ‘प्लांट ऑर्बिट’ नाम की वेबसाइट के संचालक हैं।
अपने पोर्टल के माध्यम से वह समूचे भारत में पौधे बेचते हैं। उन्होंने अपने पास रखे पौधों की कीमत भी बेहद कम रखी है। गगन की टीम में 5 लोग हैं। महज 3 साल की मेहनत से ही उनका सालाना टर्नओवर 30 लाख रुपए का हो गया है। शुरुआत में उनके सामने दिक्कतें जरूर आई लेकिन धीरे-धीरे डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के इस्तेमाल के साथ ही पेड़-पौधों के ज्ञान और लोगों तक सही दाम में पौधों की डिलीवरी ने उनके काम को तेजी के साथ आगे बढ़ाया। उनकी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि ‘प्लांट ऑर्बिट’ गूगल की सर्चिंग रेंज में भारत की टॉप फाइव कंपनियों में आने लगी है।
एग्रीकल्चर की पढ़ाई को अपने हुनर में तब्दील करने के साथ गगन ने गहनता से पौधों के ऊपर रिसर्च करते हुए इनडोर सकुलेंट प्लांट महानगरों में पहुंचाने के लिए ‘प्लांट ऑर्बिट’ की स्थापना की। यूनिवर्सिटी में पढ़ते-पढ़ते ही अपने इनोवेटिव आइडियाज को अच्छे स्टार्टअप में बदलने के लिए गगन कई बार सम्मानित हुए हैं और उनकी आइडियाज को बेस्ट स्टार्टअप का अवार्ड भी मिला है। उनकी संस्था ‘प्लांट ऑर्बिट’ को आज बेस्ट एग्रीटेक स्टार्टअप अवार्ड मिला है। स्टार्टअप के इनोवेटिव आइडियाज के साथ कुछ हटकर कर दिखाने वाले संस्थाओं के ऑब्जरवेशन करने वाली संस्था फायर बॉक्स ने ‘प्लांट ऑर्बिट’ को बेस्ट एग्रीटेक स्टार्टअप से नवाजा है।
पहली बार जब वह किसी सेमिनार में भाग लेने के लिए गए थे, तो वहां उन्हें इनडोर प्लांट्स तथा आउटडोर प्लांट्स के रेट के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने कई नर्सरी का विजिट किया। तो उन्हें लगा कि वह बेहद कम दाम में लोगों को पौधे उपलब्ध करा सकते हैं। लिहाजा आज के डिजिटल दौर में उन्होंने ‘प्लांट ऑर्बिट’ की स्थापना की, जो बेहतर दिशा में चल रहा है। अगले 5 से 10 सालों में वह ‘प्लांट ऑर्बिट’ को भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लांट प्लेटफार्म बनाना चाहते हैं और लोगों को सबसे कम दाम में पौधे उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है।