[gtranslate]
Uttarakhand

गन्ने की घटतौली पर सख्त आयुक्त, दोषियों के खिलाफ होगी FIR

गन्ने की घटतौली पर सख्त आयुक्त, दोषियों के खिलाफ होगी FIR

उत्तराखंड में इस समय गन्ना पेराई सत्र चल रहा है। अब तक 146 लाख कुंटल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। लेकिन लगातार गन्ने के तौल कांटों पर घटतौली की शिकायत को देखते हुए गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल ने सभी जिलों के गन्ना अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अगर किसी भी तौल कांटे में घटतौली पाई गई तो तुरंत दोषियों के खिलाफ एफआइआर लिखी जाए। उन्होंने प्रदेश के गन्ना किसानों से अपील की है कि जब वह खेत से गन्ना तौल कांटों के लिए लेकर जाएं तो अपना गन्ना किसी भी धर्म कांटे में तौल ले।

यदि गन्ने के तौल कांटों और किसान द्वारा कराए गए वजन में थोड़ा भी अंतर आया तो तौल कांटे प्रभारी सहित कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस वर्ष गन्ने की पैदावार भी प्रदेश में बेहतर रही है। लिहाजा अब तक 146 लाख कुंटल की पेराई करते हुए 15 लाख 30 हजार कुंतल चीनी का भी उत्पादन कर लिया गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बीते वर्ष की गन्ने की रिकवरी की भांति इस वर्ष गन्ने की रिकवरी प्रतिशत में भी बढ़ोतरी हुई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD