[gtranslate]
Uttarakhand

गढ़वाल रेंज में बार्डर से आने जाने वालों को और सख्ती से रोका जाए :अजय रौतेला

 

गढ़वाल रेंज के आईजी अजय रौतेला व कमिश्नर रविनाथ रमन आज हरिद्वार स्थित कोरोंनटाइन सैंटरो का जायजा लेंगे, हरिद्वार में जिन स्थानों को पूर्णतया लॉक किया गया है उन स्थानों पर भी स्थलीय निरीक्षण करेंगे, वह व्यवस्थाओ का आकलन करेंगे कि सभी लोगो को सुविधाएं सुचारू रूप से मिल रही है या नही, कोई व्यक्ति क्षेत्र से बाहर आवाजाही तो नहीं कर रहा, लक्सर रुड़की क्षेत्र में भी बंदोबस्त का जायजा लेंगें।

पुलिस महानिरीक्षक रौतेला का स्पष्ट कहना है कि अब 3 मई तक बॉर्डर एरिया पर और शख्ती की जाएगी अन्य राज्यों से प्रवेश करने वाले लोगों के प्रवेश पर पूर्णतया पाबंदी भी लगाई जाएगी , इसी कड़ी में कल सहारनपुर बॉर्डर से आने वाले चार लोगों को पुलिस द्वारा वापस सहारनपुर भेज दिया गया। उन्होंने कहा जिस हालात में पुलिस कर्मी अपने कर्तव्यो का निर्वाह कर रहे हैं मेरा दायित्व बन जाता है कि उनके बीच जा कर उनका उत्साह वर्धन करू, वो भी मेरे परिवार के सदस्य है उनकी जिम्मेदारी मेरी है।
बॉर्डर एरिया में सख्ती का अभिप्राय है कि कॅरोना की जंग में हम उत्तराखंड के हर व्यक्ति को सुरक्षित कर सके। आप सब घर मे रहे, हम आपकी सुरक्षा में तत्पर है।
उत्तराखंड पुलिस आपके साथ है यदि कोई जानकारी कॅरोना मरीजो के संबंध में मिले तो तुंरत हेल्पलाइन नंबर पर या नजदीक के पुलिस थाने और चौकी को सूचित करें।

You may also like

MERA DDDD DDD DD