देश की जनसंख्या के अनुपात में रोजगार पैदा करना बेहद मुश्किल काम है, मगर ऐसा भी नहीं है कि दुनिया की इस तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में बेरोजगारी का स्तर कम करना मुमकिन ही न हो। आवश्यकता है उन रास्तों को ढूंढने की जो श्रम बाजार की नई जरूरतों के अनुरूप हो। ऐसे में डोर स्टेप फ्यूल डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर को रोजगार के क्षेत्र में अहम माना जा रहा है। इस बीच अब इस प्रोवाइडर ने उत्तराखण्ड में भी कदम रख दिए हैं। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, बैंग्लोर और जयपुर में बेहतर परिणाम देने के बाद द फ्यूल डिलीवरी उत्तराखण्ड के कई शहरों में अपने ट्रैक रिकॉर्ड को जारी रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसे फ्यूल डिलीवरी विस्तार योजनाओं और रोजगार लिए बेहतर माना जा रहा है
किसी भी देश की तरक्की वहां के युवाओं, देश के शीर्ष नेतृत्व एवं अवसरों को पहचानने की क्षमता पर निर्भर करती है। इन सभी पैमानों पर दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी 21वीं सदी के भारत में है। गुणवत्ता परक शिक्षा एवं रोजगार एक समृद्ध समाज की बुनियादी जरूरत है और यह सही है कि शिक्षा और रोजगार को अलग करके नहीं देखा जा सकता। लेकिन व्यवहार में अक्सर इनमें समन्वय का अभाव दिखता है। देश में हर साल बड़ी संख्या में युवा ग्रेजुएट बनकर जॉब मार्केट के लिए तैयार हो जाते हैं। दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि उनमें से ज्यादातर संख्या उनकी है जो बाजार की मांग के अनुरूप फिट नहीं बैठते। इसमें दो राय नहीं कि भारत की जनसंख्या के अनुपात में रोजगार पैदा करना बेहद मुश्किल काम है, मगर ऐसा भी नहीं कि दुनिया की इस तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में बेरोजगारी का स्तर कम करना मुमकिन ही न हो। आवश्यकता है उन रास्तों को ढूंढने की जो श्रम बाजार की नई जरूरतों के अनुरूप हां।
ऐसे में डोर स्टेप फ्यूल डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर को पिछले कुछ समय से देश भर में रोजगार के क्षेत्र में अहम माना जा रहा है। डोर स्टेप फ्यूल डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर, द फ्यूल डिलीवरी ने अब उत्तराखण्ड में भी कदम रख दिए हैं। फ्यूल एंट फर्म, फ्यूलकैब के साथ साझेदारी में काम शुरू किया है। इससे पहले दिल्ली- एनसीआर, मुंबई, पुणे, बैंग्लोर और जयपुर में बेहतर परिणाम देने के बाद, अब द फ्यूल डिलीवरी उत्तराखण्ड के कई शहरों में अपने ट्रैक रिकॉर्ड को जारी रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसे फ्यूल डिलीवरी विस्तार योजनाओं और रोजगार के लिए बेहतर माना जा रहा है। हालांकि अभी द फ्यूल डिलीवरी देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, पंतनगर में अपनी अत्याधानिक लॉजिस्टिक क्षमताओं को लाने की कोशिश में है। इसका मकसद उद्योग में स्थाई परिवर्तन लाना, ईंधान की चोरी और मिलावट को खत्म करना है।
फ्यूल डिलीवरी के संस्थापक एवं सीईओ रक्षित माथुर का कहना है कि पूरे उत्तराखण्ड में परिचालन शुरू किया गया है। हम फ्यूलकैब के साथ साझेदारी करके खुश हैं। हमारे संयुक्त सहयोग के साथ, द फ्यूल डिलीवरी उन शहरों में ग्राहकों को सेवा प्रदान करने में फ्यूलकैब की सुविधा प्रदान करेगी जहां द फ्यूल डिलीवरी ने संचालन स्थापित किया है। इसके अतिरिक्त, फ्यूलकैब हमारे विश्वसनीय डिलीवरी पार्टनर्स के रूप में काम करेगा और मार्केट में पहुंच बढ़ाने में हमारी मदद करेगा। उन दूरदराज के क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करेगा, जहां इससे पहले अच्छा लॉजिस्टिक सपोर्ट नहीं मिला था। हमारा विजन इंडस्ट्री में एक बड़ी छलांग लगाना है, क्योंकि हम अपने सहयोगियों को सुविधाजनक और सुरक्षित सेवा प्रदान करना चाहते हैं। हम अपने डेटा-संचालित एनालिटिक्स और दिल्ली- एनसीआर, मुंबई, पुणे, बैंगलोर और जयपुर में संचालन के विशाल अनुभव का लाभ उठाने के लिए तत्पर हैं, ताकि पूरे देश में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त हो सकें। फ्यूलकैब के सहयोग के साथ, हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि हमारी सभी प्रतिबद्धताओं में सुरक्षित और पारदर्शी डिलीवरी प्रक्रिया बनी रहे।
द फ्यूल डिलीवरी के सह संस्थापक एवं सीईओर मोहम्मद साजिद के मुताबिक द फ्यूल कैब के साथ हमारी साझेदारी मशीनरी डाउन टाइम को कम करने और साइट पर ईंधान आपूर्ति को स्टोर करने और ट्रैक करने से जुड़े जोखिमों को खत्म करना है। कठिन इलाकों में जाने के लिए विशेष मोबाइल पेट्रोल पंपों के हमारा सहयोग स्कूलों, अस्पतालों, अपार्टमेंटों और अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित कमर्शियल आउटलेट्स तक सेवाओं का विस्तार करना है, जहां सड़कों और पुलों के माधयम से पारंपरिक कनेक्टिविटी की कमी है।
फ्यूल एंट फर्म, फ्यूलकैब के साथ व्यापारिक साझेदारी, द फ्यूल डिलीवरी के लिए उत्तर भारत में विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। जहां, फ्यूल डिलीवरी व्यापक प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता लाएगा, वहीं फ्यूलकैब अपनी मोबाइल रेफ्युलिंग सर्विस का लाभ उठाकर डिलीवरी सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स को बेहतर बनाने की कोशिश करेगा। भविष्य में विकास को धयान में रखते हुए, द फ्यूल डिलीवरी देश भर में उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए विचार करेगी। उनकी विश्वसनीय कार्यप्रणाली कास्ट एफिसियेंट फ्यूल मैनेजमेंट सर्विस प्रदान करने में बेहतरीन साबित हुई है।
क्या है द फ्यूल डिलीवरी
आत्मानिर्भर भारत बनाने के विजन के तहत लॉन्च किया गया ‘द फ्यूल डिलीवरी’ रक्षित माथुर के अग्रणी नेतृत्व में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। अपनी स्थापना के बाद से इस फर्म ने 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर के लिए सीड फंडिंग जुटाई और सीरीज-ए फंडिंग हासिल कर उपलब्धि हासिल की है। इस फर्म ने रियल एस्टेट, हॉस्पिटलिटी, एविएशन, रिटेल सेक्टर जैसे कई बड़ी फर्मों के साथ साझेदारी कर चुकी है। द फ्यूल डिलीवरी को 2021 में प्रॉमिसिंग स्टार्ट-अप के लिए इंडियन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया और रक्षित माथुर को भारत ज्योति अवार्ड्स से सम्मानित भी किया जा चुका है।
द फ्यूल डिलीवरी (टीएफडी) ईंधान की आवश्यकता को कुशलतापूर्वक, लागत प्रभावी और सबसे महत्वपूर्ण, सुरक्षित रूप से प्रबंधित करने के मुद्दे को बड़े पैमाने पर हल करने का एक प्रयास है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमपीएनजी) द्वारा निर्धारित पेट्रोलियम विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) द्वारा
लाइसेंस प्राप्त तरीके से उपयोगकर्ताओं को डीजल वितरित करते हैं। एक ऐप की मदद से, उपयोगकर्ता डिलीवरी तक ऑर्डर को प्रबंधित और ट्रैक करने में सक्षम होते हैं। इसके अलावा, ऐप ग्राहक के उपयोग को ट्रैक करता है, आवश्यकता की निगरानी और तनाव मुक्त होने के लिए अंतिम उपयोगकर्ता को समय पर
आवर्ती सूचनाएं देता है।