[gtranslate]
Uttarakhand

मछली चोरी बरेली में, शक का घेरा उत्तराखंड की मंत्री पर 

पंद्रह अगस्त के दिन जब देश आजादी का 74 वां जश्न मना रहा था तब यूपी के बरेली स्थित इज्जत नगर थाना में एक मुकदमा लिखा जा रहा था। मुकदमा 30 हजार मछली चोरी का था। मछली चोरी उत्तराखंड की राज्य मंत्री रेखा आर्य के तालाब से हुई थी।  तब चर्चाओं का आलम यह रहा कि उत्तराखंड की राज्यमंत्री रेखा आर्य के तालाब से चोरी हुई 30,000 मछलियों की तुलना उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान की भैंस चोरी से की जाने लगी। हालांकि आजम खान की चोरी की गई भैंस यूपी पुलिस ने महज 12 घंटे में ही बरामद कर ली थी। लेकिन उसी यूपी पुलिस के सामने अब दिक्कत यह है कि वह उत्तराखंड की राज्य मंत्री रेखा आर्य की मछली चोरी कांड के 5 दिन बाद भी इसका पर्दाफाश नहीं कर पा रही है।

जिस व्यक्ति पर मछली चोरी के आरोप लग रहे हैं वह अभी पुलिस पकड़ में नहीं आ पाया है । हालांकि पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा करती है । लेकिन इसके साथ ही सबसे बड़ा सवाल यह है कि मंत्री के जिस केयरटेकर ने तालाब से चोरी हुई 30,000 मछलियों की बाबत रिपोर्ट दर्ज कराई वह इस मामले में कुछ नहीं जानता है। चौंकाने वाली बात यह है कि एक तरफ तो मंत्री का केयरटेकर 30,000 मछली चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराता है लेकिन वहीं दूसरी तरफ वह यह कहता है कि 30 हजार मछलियाँ का बीज तालाब में कब डाला गया उसे इसका नहीं पता। यही नहीं, बल्कि इसके साथ ही केयरटेकर यह भी कहता है कि कितनी मछली डाली गई और कितनी निकाली गई इसका कोई ब्यौरा उसके पास नहीं है।

 

मतलब साफ है कि जब मंत्री का केयरटेकर ही पुलिस के समक्ष यह कहे कि मेरे सामने तालाब में कोई मछली नहीं डाली गई और ना ही निकाली गई तो मामला सवालों और संदेहो में आना लाजिमी है। ऐसे में मंत्री का तालाब और तालाब में पल रही 30 हजार मछलियों की चोरी भी चौंकाने वाली बात है।

 

 जिस पूर्व केयरटेकर पर वर्तमान केयरटेकर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसने मंत्री के तालाब से 30,000 मछलियां चोरी कर ली हैं उसके बयानों पर फिलहाल यूपी पुलिस भी विश्वास नहीं कर रही है। पुलिस खुद इस बात को कह कर रही है कि एक रात में ही एक व्यक्ति द्वारा 30,000 मछलियां चोरी करना ना केवल नामुमकिन है, बल्कि असंभव भी है। पुलिस की थ्यौरी  फिलहाल मंत्री जी के तालाब के इर्द-गिर्द सिमटती जा रही है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में एक रात में इतनी सारी मछलियां चोरी होने की बात पुलिस को हजम नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि मछलियों की खरीद पर सब्सिडी भी मिलती है। स्वाभाविक है कि यह सब्सिडी  मंत्री के तालाब से चोरी हुई 30  हजार मछलियों पर भी ली होगी। इसलिए पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं इसमें कोई साजिश तो नहीं है।

 

पुलिस बखूबी जानती है कि मछलियों का बीज डालते समय मछलियों पर मिलने वाली सब्सिडी को मुख्य आर्थिकी माना जाता है। फिलहाल यूपी पुलिस इस पहलू से भी जांच कर रही है कि कहीं मछलियों पर मिलने वाली सब्सिडी के चक्कर में ही तो मंत्री जी की 30,000 मछलियां चोरी होने का खेल तो नहीं खेला जा रहा है। हालांकि पुलिस की ही मानें तो पूर्व केयरटेकर का कहना है कि वह तालाब के पास पहुंचा ही नहीं है । फिलहाल पुलिस आरोपी पूर्व केयरटेकर की सीडीआर और लोकेशन निकलवा रही है । पुलिस इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है । क्योंकि आखिर मामला उत्तराखंड की राज्य मंत्री रेखा आर्य के तालाब से चोरी हुई 30000 मछलियों का है।

 

गौरतलब है कि बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के पास अहलादपुर में एक फार्म हाउस है। यहीं पर उत्तराखंड की राज्यमंत्री रेखा आर्य का तालाब है। जिसमें मछली पालन किया जाता है। इसकी देखरेख फार्म हाउस पर रहने वाले केयरटेकर मदनलाल साहू करते हैं।

केयरटेकर साहू ने पुलिस को 5 दिन पूर्व एक तहरीर दी थी। जिसमें कहा गया कि मंत्री रेखा आर्य के तालाब में 30,000 मछलियां थीं, जो गायब हैं। तालाब से मछलियों की चोरी कर ली गई हैं। मछली चोरी का आरोप मंत्री के ही पुराने केयरटेकर पर लगा है। बरेली पुलिस ने नए केयरटेकर की तहरीर पर पूर्व केयरटेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

मंत्री के फार्म हाउस पर देखरेख करने वाले केयरटेकर मदनलाल साहू की रिपोर्ट के आधार पर मंत्री के तालाब से मछलियां चोरी का शक पूर्व केयरटेकर विश्राम सिंह पर है। साहू ने पुलिस को दी गई तहरीर में विश्राम सिंह पर ही मछलियां चोरी करने का आरोप लगाया है और कहा है कि सम्राट अशोक नगर निवासी विश्राम सिंह द्वारा ही मंत्री जी के तालाब से 30 हजार मछलियों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

 

“आरोपी पूर्व केयरटेकर है। वह जहां-जहां जा रहा है वहीं सिफारिश कर रहा है कि मैं निर्दोष हूं। वह कह रहा है कि  मैं नौकरी छोड़ कर आ गया इसलिए मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है। फिलहाल वह भागा-भागा घूम रहा है। उसका कहना है कि वह तालाब पर पहुंचा ही नहीं है। एक व्यक्ति एक रात में ही 30,000 मछलियां चोरी कैसे कर सकता है, यह नामुमकिन है। आरोपी पूर्व केयरटेकर की सीडीआर और लोकेशन निकलवाई जा रही है। मंत्री जी के फार्म हाउस पर रह रहे केयरटेकर का कहना है कि तालाब में मेरे सामने मछलियों  का बीज नहीं डाला गया है। जबकि एफआइआर में वह कह रहा है कि 30,000 मछलियां डलवाई गई। जब उससे पूछा गया कि कितनी मछलियां डाली गई और कितनी निकाली तो वह जवाब नहीं दे पा रहा है।”

-के .के . वर्मा, थाना अध्यक्ष इज्जत नगर 

You may also like

MERA DDDD DDD DD