[gtranslate]
Uttarakhand

दिल्ली में दौड़ रही फर्जी नबंर प्लेट की टोयटा, ओवर स्पीड चालान से खुला राज

हल्द्वानी। नैनीताल नंबर की गाड़ी का दिल्ली में फर्जी नबंर प्लेट लगाकर गाड़ी उपयोग में लाने का एक मामला सामने आया है। इसके बाद गाड़ी मालिक परेशान हैं। लालकुआं क्षेत्र के हल्दूचौड़ के दौलिया निवासी पंकज भट्ट के मोबाइल नंबर पर मंगलवार को दिल्ली ट्रेफिक पुलिस द्वारा एसएमएस से एक लिंक भेजा। लिंक खोलने पर देखा तो उनकी कार संख्या यूके04वाई- 4073 का 17 जुलाई 2020 को करोल बाग टू धौलाकुआं मार्ग पर ओवर स्पीड में चलने के कारण चालान करने का नोटिस था। लिंक के साथ टोयटा की सफेद रंग की कार की फोटो भी भेजी गई थी, जिसमें पंकज की टाटा की कार की नंबर की प्लेट लगी थी। न्यू दिल्ली के ट्रेफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर द्वारा भेजे गए चालान में दो माह के भीतर दो हजार रुपए जमा करने के निर्देश दिए गए थे। यह देख पंकज के होश उड़ गए। पंकज ने बताया कि उनकी ब्राउन रंग की कार संख्या यूके04वाई- 4073 टाटा की टियागो है। जो पिछले कई महीने से दिल्ली गई ही नही है। पंकज ने दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर को मैसेज भेजा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD