देहरादून और रुड़की में नकली शराब कांड से सबक लेते हुए कुमाऊ मंडल में इस बार आबकारी महकमे ने रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई की है।
कुमाऊ के 6 जिलों में कार्रवाई के आंकड़े जारी करते हुए सहायक आबकारी आयुक्त केके कांडपाल ने बताया कि अवैध शराब के 1156 मामले अब तक आबकारी महकमे ने पकड़े हैं जिसमें 42300 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है।
इसके अलावा जंगल और दूरस्थ इलाकों में बनने वाली लाखों लीटर कच्ची शराब को भी नष्ट किया है। अवैध शराब की तस्करी में कुमाऊ के 6 जिलों में उधम सिंह नगर पहले स्थान में है।
आबकारी विभाग के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि उधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा अवैध शराब का काला कारोबार होता है। लिहाजा आबकारी विभाग ने सबसे ज्यादा कार्रवाई भी उधम सिंह नगर में की है।
सहायक आबकारी आयुक्त केके कांडपाल के अनुसार, कुमाऊं मंडल में अवैध शराब की तस्करी पूरी तरह बंद करने के लिए विभाग को न सिर्फ मॉडिफाई किया गया है।
बल्कि डिजिटल तरीके से एक्टिवेट करने का भी प्रयास किया जा रहा है ताकि आसानी से अवैध शराब की तस्करी या बिक्री की सूचनाएं विभाग तक पहुंच सके।