रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनपद पिथौरागढ़ में दो दिवसीय रक्षा पेंशन समाधान का आयोजन किया गया। 178 वें इस राष्ट्रीय पेंशन समाधान योजना (आरपीएसए) के पहले दिन यानि 22 जून को पंचशूल ऑडिटोरियम, मिलिट्री स्टेशन में पेंशन कार्यालय प्रयागराज, 119 इंडिपेंडेंट ब्रिगेड गु्रप, कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस अकाउंट, दिल्ली कैंट और मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स के सौजन्य से इसका आयोजन किया गया। पहले रोज 221 मामले पंजीकृत हुए और 119 का तत्काल समाधान किया गया। अगले रोज 23 जून को 104 पूर्व सैनिक एवं उनकी वीरांगनाएं अपनी समस्याओं को लेकर कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। दूसरे दिन सबसे बड़ी बात यह रही कि सभी 104 पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं की पेंशन समस्याओं का समाधान पीसीडीए पेंशन द्वारा हल किया गया। इसके अलावा जिन 09 पूर्व सैनिकों को पेंशन नहीं मिल रही थी, उनको मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस द्वारा हेड क्वार्टर 119 इन्फेंट्री ब्रिगेड के सौजन्य से डिप्टी कमांडर कर्नल यूसूफ सैफी व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, पिथौरागढ़ कर्नल सीबी पुन द्वारा वित्तीय सहायता के तौर पर 20 हजार के नौ चैकों का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में जिस तरह से मामलों का निस्तारण किया गया उससे पूर्व सैनिक काफी खुश नजर आए। पूर्व सैनिकों का कहना था कि वह लंबे समय से लंबित अपनी समस्याओं को लेकर काफी परेशान चल रहे थे लेकिन इधर तत्काल उनकी समस्याओं का निस्तारण हो गया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिकों ने कुमाऊं रिकॉर्ड, गढ़वाल रिकॉर्ड एवं बंगाल इंजीनियर रिकॉर्ड के कामों की सराहना की। इस पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था 2/11 जीआर द्वारा की गई। पूर्व सैनिकों की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर एसपीएस चौहान और जिलाधिकारी रीना जोशी ने किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर आईडीएएस डिप्टी कंट्रोलर श्री जेसी त्रिपाठी, कर्नल विनोद कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकार कर्नल सीबी पुन सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। इस बाबत जिलाधिकारी रीना जोशी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की यह पहल काफी सराहनीय है। जनपद पिथौरागढ़ के सैनिकों का देश के प्रति योगदान काफी बड़ा रहा है। देश सेवा में कई बलिदान यहां के जवानों व अधिकारियों ने दिए हैं। पूर्व
सैनिकों के हित में इस तरह के कार्यक्रम वर्ष में एक बार अवश्य होने चाहिए।