हरिद्वार। कोरोना की दूसरी लहर से मच रहे हाहाकार से देवभूमि भी अछूती नहीं है। दूर दराज के पर्वतीय जनपदों तक कोरोना ने तहलका मचाया हुआ है। परन्तु सरकार उपचार को लेकर लाचार नजर आ रही है। प्रदेश में तीन हफ्तों के दौरान संक्रमितों और मृतकों की संख्या कई गुना बढ़ चुकी है। खुद स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 4 से 10 अप्रैल के दौरान जहां 27 संक्रमितों की मौत हुई तथा इस अवधि में 5765 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
वहीं, दूसरी और यहीं संख्या एक हफ्ते में मृतकों की बात करें तो करीब चार गुना तक पहुंच चुकी है। संक्रमितों की संख्या भी दोगुनी से ज्यादा बढ़कर 13924 हो चुकी थी। बावजूद इसके संक्रमण रोकने को लेकर सरकार के तमाम उपाय फिसड्डी साबित हो रहे है। ताजा आंकड़ों के अनुसार बुधवार तक 24 घंटे में संक्रमित रोेिगयों के मिलने की बात करे तो अल्मोडा में 271, बागेश्वर जैसे दूरस्थ जनपद में 240, चमोली 283, चम्पावत 245, हरिद्वार 599, नैनीताल 956, पौड़ी गढ़वाल 263, पिथौरागढ़ 225, रूद्रप्रयाग 143, टिहरी गढ़वाल 504, उद्यमसिंह नगर 1043, उत्तरकाशी 240 सहित राजधानी देहरादून में संक्रमित का आंकड़ा काफी डराने वाला सामने आया है। अकेले राजधनी देहरादून में ही 24 घंटे के भीतर 2771 रोगियों की पुष्टि हुई है। मृतकों की बात करंे तो प्रदेश भर में अभी तक 3142 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है। जिसमें नैनीताल में 292, हरिद्वार 285 सहित राजधानी देहरादून में 1774 मृतक शामिल है। कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाया हुआ है। अस्पतालों में आॅक्सीजन की किल्लत झेल रहे संक्रमित कहीं बैड तो कही वैन्टीलेटर न होने के चलते सडकों पर दम तोड़ने को मजबूर है। 4 मई को रुड़की के निजी अस्पताल में आॅक्सीजन समाप्त होने पर 5 संक्रमितों की मौत ने सरकार की बदइंतजामी की पोल खोलकर रख दी है। वर्तमान में देवभूमि में 59,526 एक्टिव केस हैं।
कुंभ के दौरान धर्मनगरी हरिद्वार में हुई कोरोना रोगियों की बेतहाशा वृद्धि को कंुभ आयोजन से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पिछले तीन सप्ताह में अकेले हरिद्वार में भी संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार को पार कर गया है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर में 127 संक्रमित कोरोना का शिकार होकर अपनी जान गंवा चुके हंै। जिनमें सबसे अधिक मौत दून मेडिकल काॅलेज देहरादून में सामने आई है। इस दौरान दून मेडिकल काॅलेज में 24 संक्रमित रोगियों की मौत हुई है। तो दूसरे नम्बर पर कुमाऊं का सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल हल्द्वानी में 24 घंटे के भीतर 17 संक्रमित रोगियों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार के तमाम दावों के बावजूद पर्वतीय जनपदों तक फैल चुके कोरोना पर रोक को लेकर तमाम दावे हवा हवाई नजर आते हैं, क्योंकि जहां एक ओर संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, वहीं दूसरी और कोरोना के चलते जान गवाने वालों की संख्या में भी कोई कमी होती नजर नहीं आ रही है। जिसके चलते आम जन में भय बना हुआ है।
प्रदेश में 24 घंटे में नए कोरोना केस- 7028
देहरादून- 2789
हरिद्वार- 704
ऊधमसिंह नगर- 833
नैनीताल- 819
अल्मोड़ा- 170
बागेश्वर- 215
चमोली- 150
चंपावत- 163
पौड़ी- 513
टिहरी- 200
उत्तरकाशी- 153
पिथौरागढ़- 231
रुद्रप्रयाग- 135