[gtranslate]
Uttarakhand

देहरादून में कालाबाजारी पर नही लग पा रही हैं रोक

देहरादून. पुलिस की सख्ती के चलते लाकडाउन भले ही कामयाब दिखाई दे रहा है लेकिन सुबह सात से दस बजे के बीच जिस तरह सड्को पर भीड उमड रही है उससे सारी मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है, दूध सब्जी की दुकानो में जबर्दस्त भीड होने के चलते पुलिस प्रशासन पर जबर्दस्त दबाब बढ गया है,


आवश्यक वस्तुओ की काला बाजारी और खाने की वस्तुओ को जमा करने की होड के चलते कीमतो में कइ गुना इजाफा हो गया है, जो आलू दो दिन पूर्व थोक मन्डी मे 700रुपये बोरी बिक रहा था आज 1600रुपये बोरी बिक रहा है, इसी तरह सब्जियो के दाम 50 प्रतिशत बढ़ गये हैं, प्रशासन ने कीमतो को निर्धारण किया है लेकिन निरीक्षण ना होने से इस पर लगाम नहीं लगाई जा सकी है, इसके अलावा गली मुहल्लो मे छोटी दुकानो पर राशन समाप्त हो गया है और उन को सामान नहीं मिल पा रहा है, आरोप है कि बड़े और थोक दुकानदारो ने जमाखोरी करना आरम्भ कर दिया है

प्रशासन अभी तक इस पर केवल चेतावनी देने के कार्य से आगे नहीं बढ पाया है, अभी तक प्रशासन के द्वारा छापेमारी की कार्यवाही नहीं की है जबकि स्व्य मुख्यमंत्री मौजूदा हालात पर मोनिट्रिन्ग कर रहे हैं साथ ही जनता को प्रति दिन विडियो सदेश जारी कर रहे हैं.

You may also like

MERA DDDD DDD DD