राज्य में शिक्षा ग्रहण करने वाले विदेशी छात्रों की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर सवाल उठ रहे हैं? राज्य सरकार भले ही विदेशी छात्रों की सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करें लेकिन राज्य सरकार के तमाम दावों के बावजूद विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।ताजा मामला हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में स्थित आर आईटी कॉलेज मैं पढ़ने वाले दो नाइजीरियन छात्रों पर हॉस्टल खाली कराने के नाम पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा भाड़े के गुंडे बुलाकर विदेशी छात्रों की पिटाई कराए जाने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि लॉकडाउन के चलते हॉस्टल में ही फंसे नाइजीरियन छात्रों पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा दबाव बनाते हुए पहले तो हॉस्टल के मैस मे मिलने वाले खाने को लेकर भारी भरकम शुल्क बढ़ाया गया जब छात्रों द्वारा इतना शुल्क देने में असमर्थता जताते हुए बाहर से खाना मंगाया जाने का प्रस्ताव रखा तो कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों को तरह तरह से परेशान करना शुरू कर दिया। पीड़ित छात्रों के अनुसार उनको दवाई तक लाने की अनुमति नहीं थी 20 दिन तक तबीयत खराब होने के बावजूद उनको मेडिसिन नहीं उपलब्ध कराई गई पीड़ित छात्रों के अनुसार कॉलेज प्रबंधन बार-बार हॉस्टल खाली कर उनको वापस जाने के लिए दबाव बना रहा था परंतु लॉकडाउन के चलते छात्रों द्वारा मोहलत दिए जाने की मांग की जाती रही। बुधवार को एक विदेशी छात्र खाना लेने के लिए हॉस्टल से बाहर निकला जब वह खाना लेकर कॉलेज में पहुंचा तो पुर्व नियोजित योजना के मुताबिक कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड के माध्यम से विदेशी छात्र को गेट पर ही खड़ा कर दिया छात्रों के अनुसार इस दौरान भरी धूप में उसको एक घंटा गेट पर ही खड़ा रखा गया। उसी दौरान कॉलेज डायरेक्टर सिक्योरिटी इंचार्ज रजिस्ट्रार ने आसपास की औद्योगिक इकाइयों से बुलाए गए सिक्योरिटी गार्ड के साथ मिलकर विदेशी छात्रों पर हमला कर दिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान अन्य औद्योगिक इकाइयों से बुलाए गए सुरक्षा गार्डों को ₹400 प्रति सुरक्षा गार्ड देकर विदेशी छात्रों की जमकर पिटाई कराई गई जिसके चलते 2 छात्रों को भारी चोट आई है
पीड़ित छात्रों को जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पीड़ित छात्र की ओर से कि आर आई टी कॉलेज के डायरेक्टर पराग जैन , रजिस्ट्रार,सिक्योरिटी इंचार्ज सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है जिस प्रकार विदेशी छात्रों को हॉस्टल खाली कराने के नाम पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा भाड़े के गुंडे बुलाकर पिटवाया गया वह भी हॉस्टल खाली कराने के लिए उससे लॉकडाउन में किराएदार अथवा हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों से मकान खाली ना कराए जाने के सरकारी दावों की पोल खुलती नजर आ रही है।
कॉलेज प्रबंधन ने भाड़े के गुंडे बुला विदेशी छात्रों को पीटा
