नवीन तिवारी
शारदा संघ के तत्वाधान में ऑन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें नगर व उसके आसपास के क्षेत्र के स्कूली छात्र छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को शारदा संघ भवन में एक समारोह में पुरस्कृत किया गया l
डी एस ए मैदान में आयोजित ’52वीं ऑन द स्पॉट चिल्ड्रन पेंटिंग प्रतियोगिता 2022′ में नैनीताल, भवाली, भीमताल समेत आस पास के 25 से अधिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। जिसमे सबसे अधिक 13.5 पॉइंट्स के साथ सैंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल नैनीताल ने इस साल की टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी(late Rakesh Pant Memorial Trophy) अपने नाम की।
शारदा संघ के महामंत्री जी. एल. साह ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 1500 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया था। जिनकी 18 व 19 अक्टूबर को शारदा संघ में पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई थी। मुख्य अतिथि नैनीताल बैंक के चेयरमैन निखिल मोहन व कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन विनय साह द्वारा समारोह में पुरस्कृत किया गया।
नैनीताल बैंक के चेयरमैन निखिल मोहन ने बच्चों को आशीष वचनों में कहा की बच्चों की ड्रॉईंग से वे काफी प्रभावित हुए और उनका मानना है कि इसके लिए कल्पना शक्ति और एकाग्रता की आवश्यकता है और यह व्यक्तित्व विकास में सहायक है,चित्रकला में बहुआयामी अवसर है जो भविष्य में सहायक होंगे।
समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया
जिसमे नर्सरी व केजी वर्ग में वृंदावन पब्लिक स्कूल के आदर्श बिष्ट प्रथम, द होली एकेडमी के विआन जेठी द्वितीय, सेंट मैरी कॉन्वेंट की अहाना लोहनी तृतीय स्थान पर रहे, वहीं मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की काव्या साह व सैंट मैरीज कॉन्वेंट की नंदनी साह को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसके साथ ही मिनी ग्रुप में द होली एकेडमी की जोया प्रथम , सेंट जोसेफ कॉलेज के तेजेंद्र द्वितीय, सेंट जॉन्स स्कूल की प्रियांशी राज तृतीय स्थान पर रही, इसके साथ ही मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की रितिका बिष्ट व मृदुल भट्ट को सांत्वना पुरस्कार मिला। वही सब जूनियर ग्रुप में ऑल सेंट्स कॉलेज की ग्रिथी जेठी प्रथम ,मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की कनिष्का जोशी द्वितीय, सनवाल पब्लिक स्कूल के अरनव सोननकर तृतीय स्थान पर रहे, इसके साथ ही लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के उत्कर्ष नैनवाल व द मदर्स हार्ट के निश्चय कुमार को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसके साथ ही जूनियर ग्रुप में एन ए एस जे सरस्वती विद्या मंदिर की प्रियांशी प्रथम, सेंट जोसेफ कॉलेज के कयान अनुजा द्वितीय व मोहन लाल साह बल विद्या मंदिर की माही बिष्ट तृतीय स्थान पर रही, इसके साथ ही सैंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की प्रिशा बोहरा व चेष्टा अधिकारी को सांत्वना पुरस्कार मिला इसके साथ ही मिडिल ग्रुप में सेंट मैरी कॉन्वेंट की कमाक्षी साक्या प्रथम, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की प्रतिभा बिष्ट द्वितीय व अनुश्री चंद्रा तृतीय स्थान पर रही,वही सैंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की दिव्यांशी व यशस्वी साह को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसके साथ ही सीनियर ग्रुप में सेंट मैरी कॉन्वेंट की गरिमा टम्टा प्रथम, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की नैना सरकार द्वितीय व हरमन माइनर विद्यालय की हिमांशी बिष्ट तृतीय स्थान पर रही, वहीं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की चेतना आर्य ,वयश पांडे को सांत्वना पुरस्कार मिला।
इस दौरान अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट जी एल साह,राजेश लाल साह, सी एल साह,पी के शर्मा,डी डी साह, प्रकाश साह,,बीएल साह,रोहित साह, दीपक साह, शेलेन्द्र साह,मनोज बिष्ट,भुवन बिष्ट,ललित साह ,राजेंद्र बिष्ट,विक्रम शर्मा,विक्रम मनोज बिष्ट, राजेंद्र लाल शाह ,मोहित शाह ,भुवन लाल शाह, ईश्वर तिवारी, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।