[gtranslate]
Uttarakhand

चमोली में फटा बादल, दर्जनों मवेशियों की हुई मौत

चमोली में बादल फटा, मां व बेटी लापता, भारी नुक़सान : गुरुवार को चमोली जिले में भारी होने से देवाल ब्लाक के फल्दिया गांव में बादल फटने से मां व बेटी लापता हैं। वहीं दर्जनों मवेशियों की मौत हुई है साथ ही एक दर्जन से अधिक घरों को नुक़सान हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है। चमोली जिले में गुरुवार को हुई भारी बारिश से देवाल ब्लाक के फल्दिया गांव में बादल फटने से तबाही हुई है। बादल फटने से पुष्पा देवी २७ वर्ष व उसकी बेटी ज्योति ७ वर्ष लापता हैं। वहीं भूस्खलन से २ बैल,१३गाय व १२ घर जमीदोज हो गए हैं। दूसरी ओर भारी बारिश से दशोली ब्लाक के सैकोट- घुडसाल गांव में भूस्खलन से २ गौशाला वो एक घर के साथ ही निर्माणाधीन मतलब पालन को नुक़सान हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है।डीएम चमोली स्वाति एस भदौरिया घटना स्थल पहुंची है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD