[gtranslate]
Uttarakhand

पुलिस के लिए चुनौती

हल्द्वानी त्योहारी सीजन को लेकर जहां पुलिस के लिए शहर में यातायात व्यवस्था और क्राउड मैनेजमेंट बड़ी चुनौती है। तो वहीं कोविड-19 के इस दौर में कोरोना के नियमों का पालन कराना भी हल्द्वानी पुलिस के लिए बड़ा काम है। लिहाजा एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर सभी थाने और पुलिस चौकी को न सिर्फ अलर्ट किया गया है, बल्कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आम जनता से भी नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। बाजारों में बढ़ रही भीड़ कोरोना को दोबारा न्योता दे सकती है। लिहाजा इस बात का ध्यान रखते हुए सावधानीपूर्वक पुलिस कोविड के नियमों के तहत न सिर्फ खुद कार्य कर रही है, बल्कि लोगों को भी कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए अभियान चलाकर चालान भी कर रही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD