[gtranslate]
Uttarakhand

बहादराबाद में कठिन है भाजपा की डगर

राज्य के औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर को अपने में समेटे बहादराबाद विधानसभा सीट से भाजपा नेता आदेश चौहान विधायक हैं। यह उनका दूसरा कार्यकाल है। क्षेत्र की जनता पिछले दस वर्षों से विकास के लिए तरस रही है। क्षेत्र में चौतरफा बदहाली हैं। रोजगार, स्वास्थ्य एवं शिक्षा का बुनियादी ढांचा चरमरा चुका है। इसके चलते वर्तमान विधायक के प्रति भारी जनाक्रोश क्षेत्र में नजर आता है। कांग्रेस के साथ-साथ इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा ली है। ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है

उत्तराखण्ड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा रहा रानीपुर बीएचईएल औद्योगिक क्षेत्र पृथक विधानसभा सीट बनाया गया। इसे बहादराबाद का नाम मिला। 2002 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बहादराबाद विधानसभा सीट से पहले विधायक बसपा नेता मोहम्मद शहजाद बने। 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बहादराबाद विधानसभा सीट से मोहम्मद शहजाद ने बसपा के टिकट पर जीत का परचम लहराया। 2012 विधानसभा चुनाव से पूर्व हुए परिसीमन में बहादराबाद विधानसभा सीट में ज्वालापुर के कुछ हिस्से, रानीपुर के ग्रामीण इलाकों को मिलाकर रानीपुर विधानसभा सीट का गठन किया गया। नई विधानसभा सीट क्षेत्र से पहले विधायक बने भाजपा नेता आदेश चौहान को उस समय कांग्रेस की अंदरूनी फूट का लाभ मिला था। कांग्रेस ने अपने कद्दावर नेता अमरीश कुमार का टिकट काटकर पंचायत राजनीति से जुड़े रहे कमजोर प्रत्याशी माने जा रहे बलवंत चौहान को टिकट थमाया तो अमरीश कुमार पार्टी नेतृत्व के फैसले से क्षुब्ध होकर निर्दलीय मैदान में उतरे जिसका सीधा-सीधा लाभ आदेश चौहान को मिला। 2017 के विधानसभा चुनाव में मौजूदा विधायक आदेश चौहान ने एक बार फिर रानीपुर विधानसभा सीट से विजय हासिल कर दूसरी बार विधानसभा पहुंचने में सफलता प्राप्त की। आदेश की जीत सीधी सीधी मोदी लहर का नतीजा मानी गई, क्योंकि आदेश चौहान को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े ­­­­अमरीश कुमार के मुकाबले बेहद कमजोर प्रत्याशी माना जा रहा था। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं से जुड़ी।

इस विधानसभा सीट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर होने की संभावना बनती नजर आ रही है। मौजूदा विधायक आदेश चौहान के चिर प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस नेता अमरीश कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे, बावजूद इसके आदेश के लिए इस बार जीत की राह आसान नहीं है। आदेश विकास कार्यों को गति देने में असफल साबित हुए। यही नहीं इस बार आदेश की जीत में रोड़ा नजर आ रहे कांग्रेस के धुरंधर नेताओं के साथ-साथ उन्हें पार्टी के भीतर से भी चुनौती मिलना तय नजर आ रहा है। मतदाताओं के लिहाज से बड़ा क्षेत्र माने जाने वाली शिवालिक नगर नगर पालिका के अध्यक्ष भाजपा नेता राजीव शर्मा सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े रहे युवा नेता उज्ज्वल पंडित इस बार भाजपा से टिकट की लाइन में आदेश को चुनौती देते नजर आ रहे हैं।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बदहाल और बेहाल नजर आ रही रानीपुर विधानसभा सीट से पार्टी नेतृत्व इस बार आदेश को बदलने का मन बना चुका है। पार्टी नेतृत्व द्वारा कराए गए सर्वे में भी आदेश फेल साबित हुए हैं। 4 जिला पंचायत सीटों वाली इस विधानसभा में कुल 9 गांव है साथ ही इस विधानसभा में 6 ग्राम पंचायत सलेमपुर, महदूद, रोशनाबाद, आन्ने की, औरंगाबाद, टीरा सहित एक बड़ा ग्रामीण क्षेत्र शामिल है। 1 लाख 72 हजार वोटर वाली इस विधानसभा सीट पर 172 बूथ, नगर निगम के 23 वार्ड एवं एक पालिका शिवालिक नगर नगर पालिका आती है। जातिगत मतदाताओं की बात की जाए तो इस विधानसभा सीट पर 30 हजार मुस्लिम वोटर तो 22 हजार दलित वोटर, 22 हजार धनगर एवं 6 हजार चौहान सहित 14 हजार ब्राह्मण मतदाता, 7 हजार पंजाबी, 12 हजार बनिया वोटर हैं।

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मिले-जुले मतदाताओं वाली इस विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था खस्ताहाल हैं। लंबे अर्से से यहां एक डिग्री कॉलेज खोलने की मांग जनता करती आई है। अपने 10 बरस के कार्यकाल में विधायक चौहान इसे पूरा नहीं करा पाए हैं। यहीं नहीं रानीपुर विधानसभा सीट के अन्तर्गत ही आने वाली भेल टाऊनशीप में भेल द्वारा संचालित एजुकेशन
मैनेजमेंट बोर्ड के दर्जनों स्कूल बंद हो चुके हैं। रानीपुर विधानसभा सीट का एक बहुत बड़ा हिस्सा औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल से जुड़ा हुआ है। जहां संचालित औद्योगिक ईकाइयों में लाखों मजदूर कार्य करते हैं परन्तु आज तक भी आदेश इस क्षेत्र के लिए कोई नया अस्पताल स्थापित नहीं करा पाए हैं। जिस कारण आकस्मिक स्थिति में मजदूरों को मजबूरी वश 10 किमी का सफर तय कर हरिद्वार नगर की दौड़ लगानी पड़ती है। क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर भी वर्तमान विधायक फिसड्डी साबित हुए हैं। भले ही क्षेत्रीय युवाओं के लिए आदेश रोजगार का प्रबंध करने में असफल साबित हुए हो उनके विरोधी औद्योगिक ईकाइयों में होने वाली हड़ताले समाप्त कराने के नाम पर औद्योगिक ईकाइयों से मोटी रकम वसूलने का आरोप उन पर लगाते रहे हैं। युवक कांग्रेस के प्रान्तीय प्रवक्ता और पेशे से वकील वरुण बालियान कहते हैं कि ‘रानीपुर से विधायक दस बरस रहे आदेश चौहान ने इस दौरान जनता की भलाई का शायद कोई कार्य किया हो परन्तु हां इस दौरान वे अकूत सम्पत्ति के मालिक जरूर बन बैठे हैं।’

रानीपुर विधानसभा के अधिकतर वार्डों एवं गांवों की सड़कें बदहाल हैं। आए दिन क्षेत्रवासी गड्ढ़ों में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। विधानसभा के वार्ड नंबर 49 मोहल्ला कोटनीफस, सुभाषनगर, बूथ नंबर 92 लेवर कॉलोनी, हेत्तमपुर, अन्नेकी आदि वार्ड एवं गांवों की सड़कें पिछले काफी वर्र्षाें से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। हेत्तमपुर व आन्नेकी से रोशनाबाद जाने वाला 2 किमी का मुख्य मार्ग एवं बहादराबाद मेन बाजार का मुख्य मार्ग भी जर्जर व्यवस्था में है। रोशनाबाद में स्थित राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर वंदना कटारिया का परिवार आदेश पर क्षेत्र की अनदेखी करने का आरोप खुलेआम लगा चुका है। प्रदेश सरकार के मंत्री अरविंद पांडे के सामने कटारिया के परिवार ने आदेश के विकास की पोल खोलकर रख दी थी। उस दौरान आदेश को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी। रोशनाबाद वह स्थान है जहां तमाम सरकारी कार्यालय होने के साथ-साथ डीएम, एसएसपी, जिला जज सहित जनपद के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के आवास मौजूद हैं। विधायक की बेरुखी का आलम यह है कि सुभाषनगर एवं मोहल्ला कोटनिफसी की सड़क सालों से जर्जर व्यवस्था में होने के चलते मोहल्ले वासियों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था वहीं, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल जाने के लिए मोहल्ला पार करने में काफी जहमत उठानी पड़ती थी। परेशान आकर मोहल्ले वासियों ने अपने खुद के पैसों से सड़क का निर्माण कराया। विधायक आदेश चौहान के कैम्प कार्यालय के आस-पास की सड़कों का भी यही हाल है। पॉश कॉलोनी माने जाने वाली शिवालिक नगर की कॉलोनियों की मुख्य सड़कंे भी जर्जर हालत में आदेश के विकास को आईना दिखाती नजर आती है।

विधानसभा का अधिकतर हिस्सा शहरी होने के बाजवूद इस विधानसभा सीट का मतदाता आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है। पेयजल सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। क्षेत्र के अधिकतर हिस्सों में पुरानी पाइप लाइन होने के कारण नागरिकों को बरसात के समय में नलों में सीवर युक्त पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। यह समस्या विधानसभा की मुख्य समस्याओं में से एक है जिसको दूर करने में रानीपुर विधायक आदेश चौहान विफल रहे हैं। लोधामंडी, कोटनीफस, लक्कडहारान, हज्जाबान, कस्साबान, विष्णुलोक कॉलोनी, मैदानीयान एवं पांडेयवाला आदि मोहल्लों में नलों में शिविर का पानी आने से हर वर्ष भारी संख्या में लोग सीवर के पानी को पीकर बिमार हो जाते हैं। बरसात के समय मे ये समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाती हैं। लोगों ने इसके बारे मे काफी बार विधायक आदेश चौहान को अवगत कराया है लेकिन आदेश चौहान का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। पेयजल के साथ-साथ जल भराव भेल रानीपुर विधानसभा सीट की प्रमुख समस्याओं में से एक है। विधानसभा का बड़ा हिस्सा माने जाने वाले ज्वालापुर के मुख्य चौक बाजार में वर्षा के दिनों में हल्की वर्षा से ही व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में पानी भर जाता है और सीवर की गंदगी सड़क पर बहती नजर आती है।

चौक बाजार के साथ-साथ देवतान, फिराहेडियान में भी पानी की निकासी न होने के चलते स्थानीय लोगों को जल भराव की समस्या से जूझना पड़ता है। दो टर्म से लगातार भेल रानीपुर विधानसभा सीट से निर्वाचित होते आ रहे विधायक आदेश चौहान को भले ही 2017 में मोदी लहर के बल पर जीत मिली हो परन्तु 2022 में स्थिति आदेश के खिलाफ नजर आती है। कांग्रेस के दावेदारों में युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान सहित श्रमिक नेता राजवीर चौहान तथा धनगर समाज से जुड़े कट्टर कांग्रेसी तेलूराम प्रधान सहित शिवालिक नगर का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा शामिल है। कांग्रेस से टिकट का प्रबल दावेदार राजबीर चौहान को माना जा रहा है। अगर अन्तर्कलह से जूझ रही कांग्रेस एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरी तो इस बार आदेश के लिए भेल रानीपुर से ­­­­विधानसभा पहंुचना आसान नहीं होगा।

विधायक आदेश चौहान को रानीपुर की जनता ने दो बार भारी मतों से जिताकर विधानसभा के अंदर भेजा है, लेकिन विधायक 10 साल में क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने में पूरी तरह से विफल रहे। क्षेत्र के अंदर आज तक वो ना तो कोई डिग्री कॉलेज और ना ही कोई सरकारी अस्पताल बनवा पाए हैं। विधायक सड़कों के नवीनीकरण कराने में भी विफल रहे हैं। ईदगाह रोड़ सुभाषनगर, कस्साबान जैसे बड़े क्षेत्रों में पानी की निकासी की बड़ी समस्या है, जिसके कारण आमजन बरसात के दिनों में काफी दिक्कतें झेलते हैं। विधायक रोजगार के मामले शून्य साबित हुए हैं, सिडकुल में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिलता हैं, इस पर 10 वर्षों में विधायक ने कोई काम नहीं किया है। अपने चहेतों को मलाई खिलाने के अलावा विधायक आदेश चौहान की कोई उपलब्धि नहीं है इसलिए अब जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। इस बार जनता रानीपुर विधायक के साथ ही उत्तराखंड में सरकार बदलने का भी काम करेगी।
गुलबाहर कुरैशी, समाजसेवी

 

इतने वर्षों में विधानसभा रानीपुर में कोई कार्य नहीं हुआ है। वार्ड वासी पानी की समस्या से परेशान है। हर साल बरसात के समय में नलों में सीवर का गंदा पानी आता है। हम लोग क्षेत्रीय विधायक व पार्षद को इस समस्या के बारे में बताते-बताते थक चुके हैं लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हो पाया है।
महेश गोयल, मोहल्ला कोटनीफस, विधानसभा रानीपुर

 

 

हमारे वार्ड में विधायक आदेश चौहान द्वारा कोई काम नहीं किया गया है। अपने वार्ड के सीवर, पानी बिजली सभी समस्या हमने अपने स्तर से दूर की है लोगों के राशन कार्ड हम बनवा कर दे रहे हैं। पानी की नई लाइन हमने पास कराई है।
इसरार सलमानी, कांग्रेस पार्षद वार्ड नंबर 41

 

 

विधायक आदेश चौहान का कार्यकाल बिल्कुल जीरो है। वह अपना श्वेत पत्र जारी करें। उन्होंने कितने स्कूल बनाए हैं कितने डिग्री कॉलेज बनाए हैं, कितने पॉलिटेक्निक और टेक्निकल एजुकेशन के लिए क्या किया है। यही नहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए, अस्पतालों के लिए, स्वास्थ्य केंद्रों के लिए, कितना काम किया है? कुल मिलाकर इनका कार्यकाल जीरो बटा जीरो है। मात्र लोगों की शादियों में घूमना ही विकास नहीं है। लोग इनको अपने शादी, जन्मदिन व कार्यक्रमों में बुलाते इसलिए है जिससे यह उन लोगों के वार्ड, क्षेत्रों की सड़कों एवं गलियों को देखें कि कितनी बदहाल व्यवस्था में है। लेकिन, यह उसको सोचते हैं कि लोग इनको राजा समझकर बुला रहे हैं। जितनी भी सड़के बनी है उस में बंदरबांट हुआ है। केवल अपने कार्यकर्ताओं के घर के बाहर सड़के बनवाई गई है। अन्नेकी-हेतमपुर का पुल टूटने की कगार पर है। बारिश के समय में बच्चों को नदी से होकर स्कूल के लिए जाना पड़ता है। क्षेत्र में कोई भी सरकारी स्कूल नहीं है। विधानसभा का बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है जिसको यह दूर करने में नाकाम साबित हुए हैं।
महेश प्रताप सिंह राणा, कांग्रेस नेता

 

आदेश चौहान दूसरे के घोंसले में अंडा देने वाली चिड़िया हैं। वे चौहान जाति विशेष के नेता बन कर रह गए है। विधानसभा में सड़कों की हालत बदहाल है। शिवलोक कॉलोनी, हज्जाबान, पाण्डेयवाला एवं कोटनीफस आदि क्षेत्रों में पानी की सबसे बड़ी समस्या है। कोटनीफस में आज तक विधायक पानी लोगों के घरों तक चढ़ने के लिए बूस्टर नहीं लगवा पाएं। वहां के लोगों ने मोहल्ले में सड़कें खुद अपने पैसों से दलाई है। हेत्तमपुर, अन्नेकी गांव में मुख्य मार्ग जर्जर हालत मे है। नगर निगम ने जो जमीन दी थी उस पर 200 बेड का अस्पताल नहीं बनवा पाए। यह विधायक के रूप मे फैल साबित हुए है। आधे से ज्यादा विधानसभा में बरसात के समय में पानी भर जाता है। शिक्षा, स्वास्थ्य एव रोजगार के ऊपर इन्होंने 10 वर्षों में कुछ काम नहीं किया। सिर्फ सड़कें अपने रिश्तेदारों की कॉलोनियों में ही बनवाई है।
वरुण बालियान, प्रदेश प्रवक्त्ता युवा कांग्रेस उत्तराखण्ड

 

जगजीतपुर, सीतापुर व विष्णुलोक कॉलोनी नगर निगम में शामिल कराई गई हैं। 50 प्रतिशत तक नेचुरल गैस सप्लाई का कार्य पूरा हो चुका है। पूरे क्षेत्र के अंदर लगभग 70 प्रतिशत इंसुलेटेड वायर एवं दो नए बिजलीघर जगजीतपुर, सिडकुल में स्थापित किए गए हैं। बहादराबाद में एक करोड़ की लागत से आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं श्रमिकों के लिए 300 बेड का अस्पताल स्वीकृत कराया जा चुका है जिसकी लागत 300 करोड़ है। क्षेत्र में पीएचसी और सीएचसी का निर्माण 6 करोड़ की लागत से स्वीकृत कराया गया है। पूरे रानीपुर विधानसभा के अंदर लगभग सवा सौ करोड़ की सड़कें और नाले बनाए गए हैं। दिसंबर तक 25 करोड़ का कार्य और कराया जाएगा। सलेमपुर गांव में पेयजल योजना दी गई है। 75 करोड़ की जगजीतपुर में 40 करोड़ की बहादराबाद में पेयजल योजना व दिसंबर में जगजीतपुर, सुमननगर, सलेमपुर व भूपतवाला इत्यादि क्षेत्रों में सीवर लाइन का शिलान्यास हो जाएगा। ज्वालापुर स्थित कन्या इंटर कॉलेज में भवन के लिए बजट स्वीकृत कराया गया है। पूरी विधानसभा क्षेत्र में सीवर व पानी की नई लाइनें डाली गई है। 5 सालों में सभी स्कूलों में फर्नीचर और शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं। अब कहीं भी बच्चे नीचे बैठकर नहीं पढ़ते रानीपुर विधानसभा में सबसे अधिक वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए हैं। विधानसभा के सभी घरों में वैक्सीनेशन के लिए कॉल की जा रही है। अब तक नौ हजार लोगों को कॉल कर चुके हैं।
आदेश चौहान, विधायक रानीपुर

 

आदेश चौहान कोई उपलब्धि ऐसी बता दें जिससे जनता खुश हो इन्होंने रोजगार के लिए कुछ काम किया हो? क्षेत्रीय विधायक कोई ऐसा कार्य नहीं बता सकते जो उन्होंने विधानसभा की जनता के लिए किया हो। अपनी खर्च की गई विधायक निधि के बारे में तक चौहान नहीं बता सकते। जनप्रतिनिधि समस्त जनता के लिए होता है। लेकिन यह सिर्फ जाति विशेष के नेता बनकर रह गए हैं। हमारी सरकार आएगी तो स्थानीय लोगों को सिडकुल में रोजगार दिया जाएगा। क्षेत्र के 70 प्रतिशत लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। यह जो केंद्र सरकार भेल को बेचना चाहती है हम इसको बिकने नहीं देंगे। यह मेरा जनता से वादा है। जिन क्षेत्रों में बरसात के समय में पानी भरता है उनमें निकासी का कार्य किया जाएगा। मेडिकल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बड़े अस्पताल, हायर एजुकेशन पर कार्य किया जाएगा। सड़कों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र के गांवों तक मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई
जाएगी। इस क्षेत्र की जनता की जो 10 साल से मुख्य समस्याएं है उनका निवारण किया जाएगा। हम शत-प्रतिशत विधानसभा की जनता की समस्या दूर करेंगे।
राजबीर सिंह, श्रमिक नेता भेल हरिद्वार

हमारी रानीपुर विधानसभा से पूरी तैयारी है। भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिमों, दलितों एवं महिलाओ पर केवल अत्याचार किया है। विधायक आदेश चौहान ने रानीपुर विधानसभा में स्वास्थ्य, शिक्षा, युवाआंे को रोजगार व परिवहन के लिए कोई कार्य नहीं किया है। विधानसभा में सड़कों की हालत बदहाल है। ज्वालापुर चौक बाजार में एवं सुभाषनगर में पानी भरने की समस्या है वो विधायक दूर नहीं कर पाएं। पीने के पानी सबसे बड़ी समस्या है। शिक्षा के लिए कोई कार्य नहीं किया और ना ही स्वास्थय के लिए। विधायक बनने के बाद 10 साल में यहां न एक स्कूल खड़ा कर पाएं न अस्पताल वह फेल साबित हुए हैं। जो सड़कें इन्होंने बनवाई है वह कुछ महीनों में ही टूट गई, उनकी जांच होनी चाहिए। सीवर की भी बहुत बड़ी समस्या है विधानसभा में। विधायक आदेश चौहान ने जनता से दूरी बना ली है। इस बार रानीपुर क्षेत्र का विधायक कांग्रेस का होगा जनता ने मूड बना लिया है।
तेल्लुराम प्रधान, कांग्रेस नेता

 

जब तक कांग्रेस-बीजेपी इस प्रदेश में रहेगी बदहाली का आलम रहेगा। 20 साल तक कांग्रेस और भाजपा ने प्रदेश को लूटा है। इस बार जनता आम आदमी पार्टी को जिताने के मूड में है। यह दोनों पार्टी भी आम आदमी पार्टी से डरती नजर आ रही है। विधानसभा में आम आदमी पार्टी के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं। इतने वर्षों में इन्होंने सड़कों, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए कोई भी काम नहीं किया है। जितने भी विधानसभा के गांव हैं वहां के ग्रामीणों को इलाज के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। हमारी अगर सरकार आएगी तो शिक्षा स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन व्यवस्था कराई जाएगी। गरीबों के बच्चों को बेहतरीन से बेहतरीन स्कूल में पढ़ाया जाएगा। स्वास्थ्य एवं सड़कों के ऊपर फोकस दिया जाएगा। सस्ते स्कूल और सस्ते एवं बेहतर अस्पताल होंगे। 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएंगी जो कि माननीय केजरीवाल जी ने उत्तराखण्ड की जनता से वादा किया है आम आदमी पार्टी किसी व्यक्ति विशेष के लिए कार्य नहीं करेगी।
प्रशांत राय, आम आदमी पार्टी, रानीपुर

 

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD