[gtranslate]
Uttarakhand

बिजनौर हादसे में तहसीलदार रुड़कीऔर उनके ड्राईवर व अर्दली की मौत

बिजनौर में हुए दर्दनाक हादसे में तहसीलदार रुड़की सुनैना राणा और उनके ड्राईवर व अर्दली की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा विभागीय परीक्षा के सम्बन्ध में नैनीताल गई थी परीक्षा देकर वापिस लौटते हुए देर रात उनकी कार उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद नहर में जा गिरी,जिसमे सवार तहसीलदार सहित उनके ड्राईवर व साथ चल रहे आर्दली की मौत हो गई।

तहसीलदार के साथ हुए हादसे की सूचना किसी राहगीर ने पुलिस को दी तो नजीबाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर लगाकर तलाश शुरू कराई,गोताखोरों ने तहसीलदार सहित तीनों के शवों को बाहर निकाला। तहसीलदार के साथ हुई दुर्घटना की जानकारी मिलते ही हरिद्वार जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया हरिद्वार एसपी और डीएम मौके पर पहुंचे। हादसे का शिकार हुई तहसीलदार सुनैना राणा रुड़की से पहले लक्सर और हरिद्वार तहसील में तहसीलदार के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुकी थी सुनैना को काफी मृदुभाषी अधिकारी के तौर पर जाना जाता था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD