बहादराबाद। बुधवार को थाना अंतर्गत ग्राम अत्मलपुर बोंगला के दो पक्षों में खेत के रास्ते को लेकर हुए विवाद को कुछ लोगों ने सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जिसको पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से शांत कर दिया। गया। ज्ञात हो कल ग्राम अत्मलपुर बोंगला के दो किसानों में खेत में बुग्गी निकालने को लेकर विवाद हो गया जो मारपीट में बदल गया जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग बोंगला महिंद्रा शोरूम के सामने जमकर मारपीट हुई थी जिसमें एक पक्ष से आदेश चौहान को गंभीर चोटें आई थी।
हालत गंभीर होने पर आदेश को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया था।पुलिस ने आदेश पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर दूसरे पक्ष के आठ लोगो के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया। जिसमे मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी भी हो गई थी। पुलिस द्वारा कार्यवाही किए जाने के बावजूद बहुसंख्यक वर्ग से जुडे़ कुछ कुछ लोगों द्वारा मामले को सम्प्रदायिक रंग देने की मंशा से आरोपी पक्ष अल्पसंख्यक समुदाय के घरों में घुसकर भारी तोड़-फोड़ करते हुए मामले को अलग ही रंग देने का प्रयास किया। शरारती तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड के चलते एक कार व दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं दूसरी और एक ट्रेक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया।
यहीं नहीं कस्बे को सम्प्रदायिक दंगे की आंग में झौकने की कोशिश करने वाले बहुसंख्यक समुदाय के कुछ सिर फिरे युवकों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लोगों के घरों में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ वहां खड़े वाहनों में भी आग लगाने का प्रयास किया। परंतु पुलिस की तत्परता के चलते कार व मोटरसाइकिल मैं लगाई गी आग पर थोड़ी देर में काबू पा लिया था। उपद्रवियों के विरुद्ध सख्ती बरत रही बहादराबाद पुलिस ने सांप्रदायिक माहौल को खराब करने वाले 14 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है फरार चल रहे अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीओ, थानाध्यक्ष नजर बनाए हुए हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ग्राम अत्मलपुर बोंगला का घटनास्थल पर निरीक्षण भी किया तथा सभी अधिकारी व कर्मचारियों को सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के लिए निर्देश भी दिए हैं थाना अध्यक्ष गोविंद कुमार के अनुसार पुलिस व पीएसी के निर्देशन में ग्राम में सतर्कता बरती जा रही है किसी भी कार की कोताही नहीं बरती जा रही है। सांप्रदायिक माहौल खराब करने वालों के खिलापफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी किसी को भी इसमें किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी। सभी लोग कानून के निर्देशों का पालन करें अपने घरों में रहकर महौल को शांत करने में सहयोग दें।