पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर से कांग्रेस के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है। आगामी विधानसभा सत्र को 3 दिन से ज्यादा बढ़ाया जाना चाहिए गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा की निरंकुश नौकरशाही पर भी सरकार का कोई दबाव नहीं है। लिहाजा सत्र के चलते अधिकारी सचेत रहते हैं ऐसे में सत्र भी अगर 3 दिन चलेगा तो ना तो ठीक से चर्चा हो पाएगी और ना ही अधिकारियों के ऊपर लगाम लग पाएगी|
गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक 21 सितंबर को आयोजित होगी उस में निर्णय लिया जाएगा कि किस तरह जनता के मुद्दे सदन पर उठाने हैं और इस बार सबसे बड़ा मुद्दा कोरोना का काल में राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार का है, इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार की व्यवस्था कैसी है, यह पूरे प्रदेश को पता चल गया है इसके अलावा महंगाई बेरोजगारी चरम पर है इन सभी मुद्दों को लेकर सरकार से सवाल जवाब किए जाएंगे इसके अलावा सत्र किस तरह का चलेगा यह भी जब कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होगी उस पर तय किया जाएगा और कांग्रेस की डिमांड रहेगी कि सत्र 3 दिन से आगे बढ़ाया जाए।