उत्तराखण्ड में आई आपदा के बाद राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से मिले। दोनों नेताओं में आपदा को लेकर विचार-विमर्श हुआ। गौरतलब है कि ऋषिगंगा नदी में आयी भयानक आपदा से काफी जन-जीवन प्रभावित हुई। इस आपदा से वहां के लोगों की कैसे मदद की जा सकती है और कैसे प्रभावित क्षेत्रों का निर्माण हो किया जा सकता है। इस मामले में उन्होंने केंद्रीय मंत्री से चर्चा की। इस हादसे में एनटीपीसी के निर्माणाधीन बांध में हुई क्षति पर भी विस्तार से बातचीत हुई। ऋषिगंगा नदी में अचानक आई आपदा के कारण 1 3.2 मेगावाट क्षमता की एक छोटी पनबिजली परियोजना पूरी तरह तबाह हो गई। तपोवन में एनटीपीसी की निर्माणाधीन 520 मेगावाट की पनबिजली परियोजना को भी काफी नुकसान हुआ। अब इस आपदा में लगभग 30 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार लगभग दो सौ लापता होने की खबर है।
आपदा के बाद ऊर्जा मंत्री से मिले अनिल बलूनी
