पहाड़ में है जबर्दस्त ठंड, सियासी पारा है लेकिन गर्म-2
उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने जिद् पकड़ ली है कि अगले वर्ष होने जा रहे राज्य विधानसभा के चुनाव में पार्टी नेतृत्व सीएम का चेहरा घोषित कर मैदान में उतरे। उनकी इस जिद ने सीएम पद के अन्य दो दावेदारों को हैरान-परेशान करने का काम कर डाला है। अपने दिग्गज नेताओं की आपसी लड़ाई और महत्वाकांक्षा के चलते पार्टी का आम कार्यकर्ता सियासी गर्मी के बढ़ने के बावजूद पस्त नजर आ रहा है।