पौड़ी| पर्यटन नगरी पौड़ी में पर्यटन को बढ़ावा देने कई घोषणाएं हवाई साबित हो रही हैं। उन्हीं में से एक घोषणा है मिनी रोपवे की। पहले कांग्रेस और फिर भाजपा सरकार ने पौड़ी से कंडोलिया तक मिनी रोपवे की सौगात देने की घोषणा की। लेकिन, सच तो यह है कि पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने की यह मुहिम आज तक धरातल पर नहीं उतर पाई। ऐसे में शहर में कैसे पर्यटन व्यवसाय को पंख लगेंगे, कहा नहीं जा सकता।
पर्यटन नगरी पौड़ी को प्रकृति ने जितना संवारा, तंत्र की नाफरमानी ने मानो उतना ही दुत्कारा। कंडोलिया और क्यूंकालेश्वर तक प्रकृति का नजारा किसी से छिपा नहीं है। चारों ओर हरियाली यहां की खूबसूरती को चार चांद लगाती नजर आती है। लेकिन प्रकृति के इस नूर से पर्यटन व्यवसाय भी जुड़े, ऐसा कुछ दिखता नहीं। नतीजा यह कि प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर इस शहर का व्यवसाय पर्यटन व्यवसाय की शक्ल में तब्दील नहीं हो पाया। हालांकि इन दिनों कंडोलिया पार्क को संवारने की दिशा में कार्य हो रहा है, लेकिन एक बड़ी घोषणा, जो पहले कांग्रेस सरकार ने और बाद में भाजपा सरकार ने की थी, वह आज तक परवान नहीं चढ़ पाई। दोनों ही सरकारों ने शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर मिनी रोपवे की घोषणा की। पौड़ी से कंडोलिया-क्यूंकालेश्वर क्षेत्र तक इसे बनाए जाने की घोषणा की गई। मंशा भी अच्छी थी कि इससे जहां पर्यटकों की आमद बढ़ेगी, वहीं स्थानीय व्यवसायियों का कारोबार भी बढ़ेगा। लेकिन मिनी रोपवे बनाने की दिशा में अभी तक धरातल पर कुछ होमवर्क हुआ हो, दिखता नहीं। इधर, संपर्क करने पर जिला पर्यटन अधिकारी केएस नेगी ने बताया कि पौड़ी से कंडोलिया-क्यूंकालेश्वर तक मिनी रोपवे बनाने को लेकर पूर्व में टीम आई थी। टीम ने रूट का सर्वे कर लिया है। निदेशालय से जो दिशा-निर्देश मिलेंगे, उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।