[gtranslate]
Uttarakhand

भारी बरसात की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश के अलर्ट के बाद बारिश का दौर लगातार जारी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर दिखाई दे रहा है, हल्द्वानी में उप जिलाधिकारी विवेक रॉय ने अधीनस्थ अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं, उप जिलाधिकारी का कहना है कि नैनीताल जिला पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों से भरा हुआ है।

पहाड़ी क्षेत्रों में कई संवेदनशील जगह है जहाँ पर बरसातों में लैंडस्लाइड होता है जिसकी वजह से वहां के लोगों का मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है, इस चीज को ध्यान में रखते हुए ऐसे संवेदनशील जगहों पर जेसीबी और पोकलैंड लगा दिए गए हैं साथ ही मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ चौकियां स्थापित कर दी गई है और सभी जगह के लिए राशन सामग्री पहुंचा दी गई है साथ ही स्वास्थ विभाग की टीम को भी 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही नदियों और बरसाती नालों का जल स्तर बढ़ने से प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर है, वही स्थानीय लोगो को प्रशासन द्वारा बरसाती नालों और उफनती नदियों से दूर रहने के निर्देश दिए गए है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD