[gtranslate]
Uttarakhand

नशे के खिलाफ जन संवाद, जागरूक रहें अभिभावक…

प्रदेश में बढ़ते नशे के मामले और ड्रग की तस्करी को देखते हुए डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने हल्द्वानी में पुलिस अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत स्कूली बच्चों से जन संवाद किया। इस मौके पर डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने नशे के खिलाफ सभी को शपथ भी दिलाई, और वादा किया की वह कभी भी नशे में लिप्त नहीं रहेंगे और ना ही नशे से जुड़ा कोई काम करेंगे। अशोक कुमार ने चिंता जताई कि नशे के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लिहाजा स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को इस मामले में जागरूक होना पड़ेगा, क्योंकि नशे का कारोबार खासकर स्कूल और निजी इंस्टीट्यूट के आसपास ज्यादा जुड़ा हुआ है। हालांकि पुलिस स्मैक और ड्रग्स के मामलों को लगातार पकड़ रही है लेकिन फिर भी अभिभावकों को जागरूक होना इसलिए बहुत जरूरी है, क्योंकि उन्हें पता रहे कि उनके बच्चे कहां और कब क्या काम कर रहे हैं, साथ ही अभिभावक अपने बच्चे के दोस्त और उनके अभिभावकों से भी बातचीत करें।
दूसरी तरफ अशोक कुमार ने यातायात व्यवस्था पर भी चिंता जताते हुए कहा कि जुर्माने से डरने की जरूरत नहीं है, सही तो यह होगा की आम जनता यातायात नियमों का पालन करें जिससे शहर की व्यवस्था भी सुधरेगी और आप जुर्माने से भी बच सकेंगे, क्योंकि हर साल देश में करीब 5 लाख लोग सड़क दुर्घटना के शिकार होते हैं और करीब डेढ़ लाख लोगों की मौत हो जाती है, लिहाजा सड़क नियमों का पालन करें।

You may also like

MERA DDDD DDD DD