ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की कि वह पद छोड़ देंगे और उनकी कंजरवेटिव पार्टी द्वारा एक नए नेता और प्रधान मंत्री का चुनाव किया जाएगा। यूके के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि मुझे अपनी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है, मैं एक नए नेता के आने तक जारी रहूंगा। अक्टबूर में नए पीएम का चुनाव हो सकता है।
ब्रिटेन में मची सियासी उठापटक के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना इस्तीफा दे दिया है। ब्रिटेन में पिछले कुछ समय से जारी सियासी उथल – पुथल बढ़ती ही जा रही है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ मुश्किलों का नाता छूटता नजर नहीं आ रहा है। दो मंत्रियों के पद छोड़ने के बाद राजनीतिक संकट गहराता जा रहा था। कंजरवेटिव पार्टी में बगावत के बाद 39 मंत्रियों और संसदीय सचिवों ने इस्तीफा दे दिया था। भारी दवाब के चलते पीएम बोरिस जॉनसन ने भी इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले ही गृह मंत्री प्रीति पटेल तक ने इस्तीफे की पेशकश कर दी थी। लेवलिंग-अप हाउसिंग ऐंड कम्युनिटीज सेक्रेट्री माइकल गोव को बर्खास्त करने के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कुर्सी संकट में थी ।
जानकारी के मुताबिक गोवे ने मीडिया को बता दिया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री से इस्तीफा देने के लिए कहा है। इसके बाद बोरिस जॉनसन ने उन्हें बर्खास्त कर दिया। उनका कहना है कि ऐसी कोई बात सार्वजनिक नहीं करनी चाहिए थी । ऐसे में बोरिस जॉनसन के सहयोगियों ने उनपर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस्तीफा देने की सलाह और फिर कैबिनेट में भी रहें, दोनों बातें एक साथ संभव नहीं हैं।
ऐसे में पहले से विवादों और मुश्किलों में घिरे ब्रिटिश पीएम बोरिस पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ गया था। वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद के इस्तीफे के बाद जॉनसन ने अब सुनक की जगह नादिम जाहवी को नया वित्त मंत्री और ब्रिटिश कैबिनेट के चीफ ऑफ स्टाफ स्टीव बार्सले को स्वास्थ्य सचिव की जिम्मेदारी दे दी।
ब्रिटेन में पीएम बोरिस जॉनसन के पद छोड़ने पर ऋषि सुनक के उनकी जगह लेने की संभावना सबसे ज्यादा बताई जा रही है। इस्तीफे के साथ ही दोनों मंत्रियों ने बोरिस जॉनसन को पत्र भी लिखा था। ऋषि सुनक ने लिखा है कि वह सरकार छोड़ने से दुखी हैं, लेकिन वह मंत्री पद पर इस तरीके से काम नहीं कर सकते। वहीं साजिद जाविद ने लगातार हो रहे घोटालों के बाद जॉनसन की शासन करने की क्षमता पर भी सवाल उठाए हैं। दूसीर ओर पीएम बोरिस जॉनसन पर सांसद क्रिस पिंचर को डिप्टी चीफ व्हिप नियुक्त करने को लेकर भी आरोप लग रहे हैं। पिंचर ने सेक्शुअल मिसकंडक्ट की शिकायतों के बाद इस्तीफा दे दिया था।
काफी समय से अपनी ही पार्टी के भीतर दुश्मनी का सामना कर रहे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बारे में कहा जाने लगा है कि वह शासन करने के लिए योग्य नहीं हैं। हाल ही में कोविड प्रतिबंधों और भ्रष्टाचार के सवालों से घिरे पीएम जॉनसन को सदन में विश्वास मत तक का सामना करना पड़ा था। हालांकि तब उन्होंने अपनी कुर्सी बचा ली थी लेकिन अब ब्रिटेन में दो मंत्रियों के इस्तीफे के चलते कहा जा रहा है कि इस बार उनके लिए इस मुसीबत से पार पाना आसान नहीं है।
ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दबाव के बीच अगर बोरिस जॉनसन पद छोड़ते हैं तो उनकी जगह पर भारतीय उद्योगपति नारायण मूर्ति के दामाद और ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक देश के पीएम बन सकते हैं। जॉनसन के हटने की सूरत में प्रधानमंत्री पद के लिए ऋषि सुनक की सबसे अधिक संभावना जताई जा रही है। वहीं दूसरे नंबर पर ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस का नाम है।
गौरतलब है कि पार्टीगेट स्कैंडल के बाद से ही बोरिस जॉनसन अपने ही मंत्रियों के निशाने पर थे। इसके बाद क्रिस पिंचर स्कैंडल को लेकर सियासी संकट और गहरा गया। 9 मंत्री डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे थे और उन्होंने बोरिस जॉनसन से पद छोड़ने को कहा था। गृह मंत्री प्रीति पटेल को उनका बड़ा सहयोगी माना जाता है लेकिन वह भी इस टीम में साथ थीं। जॉनसन ने सभी मंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात की। मंत्रियों का कहना था कि अगर अगले चुनाव में कंरवेटिव पार्टी की संभावनाएं बेहतर करनी हैं तो नेतृत्व में परिवर्तन जरूरी हो गया है।