बीते दो साल बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहे। वर्ष 2020 की शुरुआत में कोविड के चलते सिनेमाघरों के दरवाजे बंद हुए जो अंत में जाकर खुले। अब एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री पटरी पर लौट रही है तो न्यू ईयर में कुछ न्यू कमर्स डेब्यू को तैयार हैं

बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में आती हैं और न्यू कमर्स की एंट्री भी इंडस्ट्री में होती है। पिछले दो साल बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहे। वर्ष 2020 की शुरुआत में कोविड के चलते सिनेमाघरों के दरवाजे बंद हुए जो अंत में जाकर खुले। अब एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री पटरी पर लौट रही है। इस दौरान इन सितारों को ओटीटी के रूप में नया प्लेटफॉर्म मिला। ओटीटी पर कई सितारों की स्टोरी लाइन और एक्टिंग के बल पर पहचान मिली। इनमें से कुछ तो इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे हैं तो कुछ स्ट्रगल कर रहे हैं। अब आने वाले नए साल में कुछ न्यू कमर्स बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार हैं तो कइयों की फिल्मों के भी नाम का एलान हो चुका है। आइए जानते हैं कौन-कौन-से स्टार किड्स हैं जिनका दीदार नए साल में बड़े पर्दे पर होगा। सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की शहजादी सुहाना की।
फिल्म इंडस्ट्री में सुहाना के डेब्यू का काफी समय से उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका यह इंतजार नए साल में अब खत्म होने वाला है। डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से वे बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ‘द आर्चीज’ फेमस कॉमिक्स बुक्स अरिर्चीज पर आधारित है। इस फिल्म में सुहाना खान ‘वरोनिका’ के रोल में दिखेंगी। फिल्म का पहला पोस्टर भी दर्शकों के सामने आ चुका है। सुहाना ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एक्टिंग सीखी है। इस फिल्म के जरिए अन्य स्टार किड्स हैं दिवंगत श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर। ये भी बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। ‘द आर्चीज’ में सुहाना के साथ खुशी भी स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। खुशी इस फिल्म में ‘बेट्टी’ के रोल में दिखेगी। जोया अख्तर की यह फिल्म कई मायनों में खास होने वाली है क्योंकि इस फिल्म में सुहाना-खुशी के साथ ही अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी डेब्यू करेंगे। अगस्तय इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे।

इसके साथ ही अगस्तय श्रीराम राघवन की आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ में अरुण खेत्रपाल का किरदार अदा करेंगे। इससे पहले खेत्रपाल की भूमिका में वरुण धवन नजर आने वाले थे। लेकिन वरुण इस समय एक बायोपिक करने के लिए तैयार नहीं हैं। अब इसे विडंबना कहें कि यह फिल्म अगस्तय नंदा को मिलनी थी जो इस वर्ष 2023 की यह उनकी दूसरी फिल्म होगी। अगस्तय के अलावा इस फिल्म में धर्मेन्द्र भी हैं।
नए साल में कपूर फैमिली से एक और स्टार किड्स बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। वह है संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर। संजय कपूर की बेटी शनाया सिल्वर स्क्रीन पर अपनी चमक दिखाने को तैयार हैं। यही नहीं इस साल वह करण जौहर की ‘बेधड़क’ फिल्म में भी नजर आएंगी। शनाया अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक से सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर हैं। अब जब वह बड़े पर्दे पर आएंगी तो फैंस को कितना पसंद आएगी यह तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा।
अगले स्टार किड्स हैं अमृता और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जो 2023 में बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। खबर है कि इब्राहिम को करण जौहर लॉन्च करेंगे जिसकी तैयारी वे कर चुके हैं। फिल्म का निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी करने वाले हैं। फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे। हालांकि इब्राहिम अली खान अपने करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कर चुके हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र नजर आएंगे। यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी।

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी काफी समय से बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब पलक के फैंस का इंतजार 2023 में खत्म होने वाला है। पलक सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग पुरी हो चुकी है। पलक तिवारी को सलमान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने का फायदा हुआ है। यही नहीं पलक एक और बड़ी बजट की फिल्म ‘द वर्जिनिटी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में हैं जिसकी शूटिंग इन दिनों पुणे में चल रही है। पलक तिवारी का हार्डी संधू सॉन्ग ‘बिजली बिजली’ म्यूजिक वीडियो काफी सुपर हिट हुआ था। उनका यह पहला म्यूजिक वीडियो था। इसके साथ ही पलक तिवारी सोशल मीडिया पर भी बहुत पॉपुलर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर तीन लाख फॉलोअर्स हैं।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान के लिए भी साल 2023 काफी खास होने वाला है। आमिर के बेटे जुनैद खान का भी बॉलीवुड में डेब्यू होने जा रहा है। जुनैद आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बन रही फिल्म ‘महाराजा’ से इंडस्ट्री में कदम रखेंगे। अपनी इस फिल्म के लिए जुनैद ने काफी मेक ओवर किया है। जुनैद इस फिल्म में एक पत्रकार के रूप में नजर आएंगे। यह फिल्म वर्ष 1862 के महाराज लाइबेल केस पर आधारित है।

इन स्टार किड्स में एक नाम है सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल का। राजवीर 2023 में अवनीश बड़जात्या के निर्देशन में बन रही फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इंडस्ट्री में राजवीर के साथ अवनीश भी डेब्यू करेंगे। इससे पहले सनी ने अपने बड़े बेटे को खुद के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ से लॉन्च किया था। लेकिन फिल्म कब आई और कब चली गई पता ही नहीं चला। यानी करण दओल के करियर पर ब्रेक लग गया। ऐसे में सनी अपने दूसरे बेटे राजवीर के डेब्यू को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं।
