[gtranslate]

अपार प्राकृतिक सुदंरता के कारण जमीन की जन्नत माने जाने वाले कश्मीर के बारे में गुजरे जमाने के शहंशाह जहांगीर ने भी माना था कि अगर जमीन पर कहीं जन्नत है तो इसी कश्मीर में है। यहां की हसीन वादियां, बर्फ से ढके पहाड़, झिलमिलाती झीलें, सुगंधित केसर और फिजा में घुली मोहब्बत को जिसने देखा-महसूस किया, वह हमेशा के लिए इसी कश्मीर का होकर रह गया। यहां पर शायर-सूफियाना है तो आपसी भाईचारा भी। वह भी ऐसा कि भजनों से अजानों का रिश्ता देखने को मिलता है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री को वजीर-ए-आला कहा जाता था जिसका ओहदा देश के प्रधानमंत्री के बराबर है। राष्ट्रीय झंडा से अलग यहां का झंडा है। यहां की कानून व्यवस्था देश की कानून व्यवस्था से अलग है।


कश्मीर की खूबसूरत वादियां न सिर्फ दुनिया भर के पर्यटकों बल्कि फिल्म निर्माताओं को भी आकर्षित करती रही हैं। अब मोदी सरकार ने उस राज्य में 70 साल पुरानी धारा 370 को हटाने का फैसला लिया है तो फिल्म जगत से भी गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का संकल्प ले, राज्यसभा में पेश किया। इस फैसले को लेकर पहले भी बॉलीवुड अभिनेता-अभिनेत्री अपनी-अपनी बात देश के सामने रखते आए हैं, इस पर कई सितारे अपने बयान को लेकर ट्रोल भी हुए। इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान और वीना मलिक शामिल हैं। तो आइए जानते हैं इस ऐतिहासिक फैसले के बारे में क्या कहना है इन अभिनेता-अभिनेत्रियों का।
अभिनेता अनुपम खेर ने आर्टिकल 370 का फैसले आने के बाद अपने सोशल मीडिया एकाउंट में सरकार बधाई देते हुए लिखा-आर्टिकल 370 के बिल पास होने की फैसला को सूचना दी बहुत-बहुत मेहरबानी।

अब अनुपम खेर के ट्वीट पर पाकिस्तान की एक और अभिनेत्री एवं बिग बॉस सीजन 4 की सबसे हॉट कंटेस्टेंट वीना मलिक ने रिट्वीट कर लिखा, ‘इंशाअल्लाह’। इससे ‘आर्टिकल 370’ को लेकर उनकी हताशा साफ नजर आ रही है। इस पर वीणा खूब ट्रोल हो रही हैं।


अक्सर सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत जम्मू कश्मीर के अनुच्छेद 370 पर कहती हैं कि- ‘धारा 370 को हटाने की छटपटाहट देश में लंबे समय से थी, यह आतंकवाद मुक्त राष्ट्र की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। मैं इस पर कई सालों से जोर दे रही हूं, मुझे पता था कि ऐसी नामुमकिन चीज कोई कर सकता है तो वो मिस्टर मोदी ही हैं। यानी कि हालिया संपन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से आया चुनावी नारा को चरितार्थ करता है।

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का फैसले आने के बाद अभिनेता गुरमीत चौधरी ने खुशी का इजहार करते हुए अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा ‘मेरा बचपन कश्मीर के आर्मी कैंपों में गुजरा है। मुझे हमेशा लगता था कि मैं यहां का रहने वाला हूं। अब आर्टिकल 370 हट जाएगा और जम्मू-कश्मीर में मकान खरीना, बिजनेस करने का उनका सपना पूरा हो सकेगा।’ गुरमीत इसे ऐतिहासिक फैसला बताते हुए रोमांचित महसूस कर रहे हैं। उनके इस ट्वीट के जवाब में एक फैंस ने लिखा ‘कश्मीरियों का ख्याल नहीं है। आप वहां मकान और बिजनेस की बात कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन-8 की कंटेस्टेंट पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखी ‘आर्टिकल 370 निकलने की सभी देशवासियों को बधाई।’ उनकी इस पोस्ट पर फैंस खूब प्रतिक्रिया और उन्हें बधाइयां भी दे रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर भी केंद्र शासित राज्य बनेगा। कश्मीर को धारा 370 से आजादी को लेकर मशहूर उपन्यास लेखक चेतन भगत ने सरकार के इस फैसले की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया में लिखा कि आखिरकार कश्मीर आजाद हो गया। अब वह आगे बढ़ने और भविष्य बनाने के लिए स्वतंत्र है।

अभी हाल ही में ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम खूब चर्चा में रही। एक्टिंग को अपने धर्म के लिए छोड़ने को लेकर सुर्खियों में रही जायरा ने आर्टिकल 370 और जम्मू-कश्मीर पर सोशल मीडिया में लिखा था-‘ये भी गुजर जाएगा कश्मीर।’ उनके इस लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे जायरा एक बार फिर चर्चा में है।

बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर- प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी सरकार के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस फैसले को अतिवादी बताते हुए कहा कि यह समय की जरूरत है। मैं यही उम्मीद करती हूं कि जन्नत सुरक्षित रहे।


फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने आर्टिकल 370 पर अपने ट्वीट हैंडल में लिखा- ‘जिस पर हम चर्चा नहीं करना चाहते, उस पर हमें खामोश कर दिया गया है। ये रेत पर लकीर खींचने की तरह है। जन्नत जल रहा है और हम खामोशी से आंसू बहा रहे हैं।’ माहिरा के ट्वीट के बाद फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक फैंस ने तो यहां तक कह किया कि ‘आप हनुमान चालीसा पढ़िए सब डर भाग जाएगा।’

You may also like

MERA DDDD DDD DD