शशिकला ने अपनी जिंदगी में अब तक कई मोड़ देखे हैं। उनकी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरपूर रही है। उन्होंने एक औसत गृहिणी से शुरुआत की थी और फिर वक्त के साथ तमिलनाडु की सबसे ताकतवर महिला बन गई। लेकिन पिछले कुछ समय से अलग-थलग पड़ी शशिकला एक बार फिर सक्रिय दिख रही हैं। दरअसल एआईएडीएमके में चल रहे आंतरिक कलह के बीच पार्टी से निष्कासित महासचिव शशिकला ने इसी हफ्ते चेन्नई, तिरुवल्लूर और थिरुत्तानी में जनता का समर्थन हासिल करने के लिए एक मेगा रोड शो निकाला। शशिकला ने ये मेगा रोड शो तमिल मिट्टी के अधिकारों और महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए निकाला है। शशिकला ने टी नगर स्थित अपने घर से इस मेगा रोड शो की शुरुआत की। रोड शो के दौरान उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर जनता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। थिरुत्तानी में शशिकला ने कहा कि जब एमजी रामचंद्रन ने पार्टी शुरू की तो उन्होंने कहा था कि वह इस पार्टी को गरीबों और आम आदमी के लिए बना रहे हैं। यह बिना किसी जाति, पंथ या धर्म की पार्टी है। इस पार्टी ने गरीबों के कल्याण के लिए काम किया है। दरअसल, अम्मा की मृत्यु के बाद पार्टी की सुरक्षा की जिम्मेदारी शशिकला की थी और इसलिए उन्होंने यह यात्रा शुरू की है। शशिकला ने कहा है कि मैं जल्द ही एआईएडीएमके शासन लाऊंगी, जो गरीबों और आम आदमी के लिए है।
सक्रिय हुई शशिकला
