प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सालाना आय कितनी होती है और उन्होंने अपने बैंक खाते में कितने रुपए जमा किए हुए हैं। इस बात की जानकारी में हर किसी की दिलचस्पी होती है। हर साल की तरह, इस साल भी पीएम मोदी ने अपनी संपत्तियों और देनदारियों की जानकारी देश वासियों के साथ साझा की है।
अधिकांश भारतीयों की तरह वह भी अपने पैसे बचत खातों और बैंकों के साथ सावधि जमा के जरिए बचाते हैं। उनके द्वारा संपत्ति और देनदारियों की नवीनतम घोषणा में इसकी जानकारी दी गई है। ऐसे आइए आपको बताते पिछले एक साल में हैं, पीएम मोदी की आय में कितनी वृद्धि हुई है।
पिछले वित्त वर्ष में पीएम मोदी की चल संपत्ति 26.26 फीसदी बढ़कर 1 करोड़ 39 लाख 10 हजार 260 रुपए से बढ़कर 1 करोड़ 75 लाख 63 हजार 618 रुपए हो गई है । पीएम मोदी की चल संपत्तियों में पिछले 15 महीनों में 36.53 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 12 अक्तूबर को जारी पीएम मोदी द्वारा उनकी संपत्तियों की नवीनतम जानकारी में 30 जून तक की उनकी वित्तीय स्थिति का पता चलता है। पीएम मोदी की संपत्तियों में यह वृद्धि उनके द्वारा अपनी तनख्वाह की बचत और सावधि जमा के ब्याज के जरिए हुई है। सरकारी कर्मचारियों और मंत्रियों द्वारा अक्सर ही इस तरीके से अपने पैसे बचाए जाते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की अचल संपत्तियों में लगभग कोई बदलाव नहीं हुआ है। पीएम ने गांधीनगर में 1.1 करोड़ रुपए के प्लॉट और घर को सूचीबद्ध किया है। वह अपने परिवार के साथ इसके एक हिस्से के मालिक हैं। पीएम मोदी की तनख्वाह दो लाख रुपए है, जो वैश्विक स्तर के मुकाबले काफी कम है। कोरोना वायरस से प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को देखते हुए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, कैबिनेट सदस्यों और सांसदों के साथ अपनी तनख्वाह में 30 फीसदी की कटौती स्वीकार की है। इसकी शुरुआत अप्रैल महीने से हुई थी।
31 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री के बचत खाते की शेष राशि 4 हजार 383 रुपए के मुकाबले 30 जून को 3.38 लाख रुपए थी। उन्होंने जून के अंत में 31 हजार 450 रुपए नकद रखे। भारतीय स्टेट बैंक की गांधीनगर शाखा में उनकी सावधि जमा राशि 30 जून 2020 तक बढ़कर 1 करोड़ 60 लाख 28 हजार 39 रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष में 1करोड़ 27 लाख 81 हजार 574 रुपए थी। ये संख्या पिछले साल लोकसभा चुनावों से पहले दाखिल किए गए अपने हलफनामे से मेल खाती है, जिसमें जमा राशि में 1.27 करोड़ रुपए सहित 1.41 करोड़ रुपए की चल संपत्ति सूचीबद्ध की गई।
प्रधानमंत्री की कोई देनदारियां नहीं हैं और उनके पास कार नहीं है। उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं। वह 8 लाख 43 हजार 124 रुपए के राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के माध्यम से करों की बचत करते हैं और अपने जीवन बीमा के लिए 1 लाख 50 हजार 957 रुपए का प्रीमियम चुकाते हैं।
वित्त वर्ष 2019-20 में, प्रधानमंत्री के पास राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के 7 लाख 61 हजार 646 रुपए थे और उन्होंने जीवन बीमा प्रीमियम के रूप में 1 लाख 90 हजार 347 रुपए का भुगतान किया। पीएम मोदी द्वारा जनवरी 2012 में 20हजार रुपए में खरीदा गया बुनियादी ढांचा बांड अभी तक अपनी पूर्णता तक नहीं पहुंचा है।