Uttarakhand

पत्रकारों के लिए फिलीपींस बना खतरनाक

पत्रकारों

पिछले कुछ समय से फ़िलीपीन्स पत्रकारों के लिए एक खतरनाक देश बनता जा रहा है। जहाँ पिछले 17 महीनों में करीब 3 पत्रकारों की खुलेआम हत्या की जा चुकी है। जिसमें अब एक नया नाम 57 वर्षीय जुआन जुमालोन का भी जुड़ गया है। ये पेशे से रेडिओ एंकर व पत्रकार थे।

 

रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार यानी 5 नवंबर को फेसबुक लाइव कार्यक्रम के दौरान ही इनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस का भी यही बयान है कि मिसामिस ऑक्सिडेंटल प्रांत के कालाम्बा शहर में सुबह के लाइव प्रसारण के दौरान एंकर को दो गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी।

उसके बाद हमलावर उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गया है। हालांकि आरोपी लाइव स्ट्रीमिंग दौरान कैमरे के सामने नहीं आया जिसकी वजह से अब तक हमलावर की पहचान नहीं की जा सकी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।  जिसमें यह भी पता लगाया जा रहा है कि हमला उसके किसी कार्य से जुड़ा तो नहीं था।

 

कौन है  जुआन जुमालोन

 

रिपोर्ट्स के अनुसार जुआन जुमालोन, 94.7 गोल्ड एफएम कैलाम्बा स्टेशन पर अपना सेबुआनो भाषा का शो करते थे। उन्हें ‘डीजे जॉनी वॉकर’ के नाम से भी जाना जाता है। मिंडानाओ के दक्षिणी द्वीप पर स्थित अपने घर में बने स्टूडियो का संचालन भी करते थे। जब उनपर हमला हुआ उस समय भी वे अपने घर में बने इसी स्टूडियो में मौजूद थे।

राष्ट्रपति ने की निंदा

 

देश में इस प्रकार खुलेआम हो रही पत्रकारों की हत्या को देखते हुए राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस ने इसकी निंदा की है। साथ ही उन्होंने अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आदेश भी दिया है। इन्होने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए कहा है कि,  हमारे लोकतंत्र में पत्रकारों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और जो लोग प्रेस की स्वतंत्रता को खतरे में डालते हैं, उन्हें अपनी हरकतों का परिणाम भुगतना पड़ेगा।

 

राष्ट्रपति द्वारा की गयी इस निंदा की यही वजह है कि इससे पहले भी यहाँ कई पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है। “नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ऑफ फिलीपींस” (एनयूजेपी) के अनुसार, पिछले साल जून में राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस के पदभार संभालने के बाद से जुमालोन फिलीपींस में मारे जाने वाले चौथे पत्रकार है। फिलीपींस पत्रकारों के लिए दुनिया में सबसे खतरनाक जगहों में से एक है।

 

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD