जनार्दन कुमार सिंह
“निर्मल पाण्डेय स्मृति फ़िल्म फेस्टिवल 2020” का प्रथम वर्ष सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। 7, 8 और 9 अगस्त को फ़िल्म की लाइव स्क्रीनिंग की गई। यही नहीं निर्मल पाण्डेय के जन्म दिवस 10 अगस्त को विजेता फिल्मों के नाम के साथ बॉलीवुड के अभिनेताओं को सम्मानित किया गया।
निर्मल जी के नाम और व्यक्तित्व की तरह ही यह फेस्टिवल सरलता और सहजता से सफलता की पहली पायदान पर पहुंच गया है। इस फ़िल्म फेस्टिवल में देश के ज्यादातर प्रदेशों से फिल्में शामिल हुईं, यही नहीं विदेशों से भी फिल्में आईं जैसे बहरीन, पाकिस्तान, यू के, बर्मा आदि से। पहली बार आयोजित हुए इस फेस्टिवल की खासियत यह रही कि इसका एनाउंसमेंट होते ही फिल्में आने लगीं और 15 से 30 जून के बीच लगभग सौ फिल्में इस फेस्टिवल में शामिल हुईं। इस फेस्टिवल में बहुत ही बेहतरीन फिल्में आईं, जिन्हें देखकर यह तय कर पाना कठिन हो गया कि किन फिल्मों को ऑफिसियल सेलेक्शन में रखा जाए।
फेस्टिवल की टीम के सदस्यों अनिल दुबे (संस्थापक एवं फेस्टिवल निर्देशक), रवीन्द्र चौहान (सह संस्थापक), कनुप्रिया (फेस्टिवल मैनेजर), कविता गाँधी (मीडिया हेड) प्रशांत पचौरी (प्रोग्राम सहायक) ऋत्विक ऋषभ (तकनीकी हेड) ईशा दुबे (फेस्टिवल डिज़ाइन कंसल्टेंट) ने फिल्मों को उनकी बारीकियों को परखा और अच्छी फिल्मों को हमारे निर्णायक सदस्यों के पास भेज दिया।
शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ‘मर्द’, ‘ललक’, ‘कचरे वाली लव स्टोरी’, ‘चित्रकार’, ‘द लास्ट ईब’, ‘मेट्रो मजनूं’, ‘कलावा चेलिया’, ‘पी अम्रेला’, ‘द सेक्रेड काऊ’, ‘सेविंग सीता’, ‘लीला’, ‘मन्टो नींद’, ‘हैप्पी बिर्थ डे’, ‘बदलाव’, ‘टेलीफ़ोन’, ‘आई विश’, ‘कमरा खाली है’, ‘रस्सी’, ‘पनिहाई’, ‘हल्लोरी’, ‘न्यू नॉर्मल’, ‘अन एफर्ट’, ‘हालात’, ‘मुखोटा’, ‘लालन’… माइक्रो शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ‘ओल्ड गेम’, ‘हण्टर’, ‘ट्रुथ’, ‘कोरोना कलाम’, ‘लिटिल स्टार’, ‘पालछिन’, ‘ध्यान रखेगा इंडिया’, ‘ड्राइंग बुक’, ‘मैजिशियन’, ‘भ्रम’, ‘उनका शुक्रिया’, ‘द लास्ट गेम’… वृत्तचित्र कैटेगरी में ‘द सेक्रेट ऑफ स्नेकस’, ‘काला घोड़ा-द फेस्टिवल ऑफ आर्ट’, ‘कफ़न-द लास्ट वेल’, ‘जितिया- द सोल ऑफ कल्चरल सिटी दाऊदनगर’, ‘होमलेस’, ‘लेट मी टच द ब्लू स्काई’, ‘बदलाव की बयार’ फिल्मों का ऑफिसियल सेलेक्शन हुआ है।
निर्मल पाण्डेय फिल्म फेस्टिवल की ज्यूरी में टीम के सदस्यों टीवी व फ़िल्म अभिनेत्री आभा परमार, टीवी एवं फ़िल्म अभिनेत्री सादिया सिद्दीकी, टीवी अभिनेता आरिफ शाहड़ोली, फ़िल्म समीक्षक और लेखक डॉ कुमार विमलेन्दु, फ़िल्म समीक्षक एवं लेखक सुनील मिश्र, रंगकर्मी और फ़िल्म निर्देशक अशोक मेहरा जी ने फिल्मों को हर डिपार्टमेंट के नज़रिए से जांचा और अपना अन्तिम निर्णय दिया वह इस प्रकार रहा –
बेस्ट शॉर्ट फिल्म
1) अम्ब्रेला 2) सेविंग सीता 3) कलावा चेलिया बेस्ट माइक्रो शॉर्ट फिल्म
1) ट्रुथ 2) भ्रम 3) उनका शुक्रिया बेस्ट डाक्यूमेंट्री
1) कफ़न – द लास्ट वेल 2) जिउतिया – द सोल ऑफ कल्चरल सिटी दाउदनगर 3) बदलाव की बयार बेस्ट डायरेक्टर शॉर्ट फ़िल्म
1) राकेश मोइरंगथेम को अम्ब्रेला फ़िल्म के लिये 2) प्रकाश देशमुख को मर्द फ़िल्म के लिए 3) रुना चौधरी को लीला फ़िल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर डाक्यूमेंट्री
1) धर्मवीर भारती को कफ़न द लास्ट वेल के लिये 2) विजय तिवारी को पनिहाई के लिए 3) दीपा भट्टाचार्य को लेट मी टच द ब्लू स्काई के लिए बेस्ट राइटर शॉर्ट फ़िल्म
1) भूषण भट्ट को रस्सी के लिए 2) प्रकाश देशमुख को मर्द के लिए 3) आकाश दीक्षित को टेलीफोन के लिए बेस्ट राइटर डॉक्यूमेंट्री
1) विजय तिवारी को पनिहाई के लिए 2) धर्मवीर भारती को जिउतिया द सोल ऑफ कल्चरल सिटी दाउदनगर के लिए 3) राहुल राजपूत को होमलेस – सिनेमेटोग्राफर शॉर्ट फिल्म कर्स ओर चॉइस? बेस्ट
1) प्रमोद प्रसाद और रोहित जोशी को हल्लोरी के लिए 2) मनोज नायर और स्मिता नायर को मुखौटा के लिए 3) डॉ मोहित सनवाल को मंटो’स नींद बेस्ट सिनेमेटोग्राफर डाक्यूमेंट्री
1) राजीव सैकिया को लेट मी टच द ब्लू स्काई के लिए 2) अभय कुमार और अगम दीक्षित को काला घोड़ा द फेस्टिवल ऑफ आर्ट 3) धर्मवीर भारती बेस्ट एडिटर शॉर्ट फ़िल्म को जिउतिया द सोल ऑफ कल्चरल सिटी दाउदनगर के लिए
1) चंदन राव को द सीक्रेट ऑफ स्नेक 2) शिवा शर्मा और प्रभात राजपूत को न्यू नॉर्मल के लिए 3) गौरव चौहान को कमरा खाली है के लिए बेस्ट एडिटर डॉक्यूमेंट्री
1) राजीव सैकिया को लेट मी टच द ब्लू स्काई 2) यश पोतदार को काला घोड़ा द फेस्टिवल ऑफ आर्ट 3) सुरेश कुशवाहा को बदलाव की बयार के लिए बेस्ट म्यूजिक शॉर्ट फ़िल्म
1) कमल जोशी और गणेश मार्तोय को हल्लोरी के लिए 2) पलछिन 3) गौरव कुमार को एन एफर्ट के लिए बेस्ट म्यूजिक डॉक्यूमेंट्री
1) पनिहाई 2) संध्या कुशवाहा को बदलाव की बयार के लिए 3) बिभा भट्टाचार्य को लेट मी टच द ब्लू स्काई के लिए बेस्ट एंकर
1) ज्योत्स्ना बरुः को लेट मी टच द ब्लू स्काई के लिए 2) धर्मवीर भारती को कफ़न द लास्ट वेल 3) राम जन्म सिंग को बदलाव की बयार के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर
1) मुकेश धसमाना को चित्रकार के लिए 2) ओ पी धौण्डियाल को हैप्पी बर्थडे के लिए 3) आकाश नेगी को कोरोना कालम के लिए बेस्ट चाईल्ड आर्टिस्ट
1) तन्मय को सेविंग सीता के लिए 2) भोजाओ फंजौबर को अम्ब्रेला के लिए 3) अभिनीत तिवारी को ललक के लिए बेस्ट एक्टर (फीमेल)
1) रुना चौधरी को लीला के लिए और सोनल झा को द सेक्रेड काऊ 2) अनुपमा सिंग को एन एफर्ट के लिए 3) निचिता रॉय उपाध्याय को कचरेवाली लव स्टोरी के लिए बेस्ट एक्टर (मेल)
1) विवेक उपाध्याय को कचरेवाली लव स्टोरी के लिए 2) संजय डे को लालोन के लिए और मनोज नायर को मुखौटा के लिए 3) देवदत्त बुधौलिया को हालात के लिए फॉरेन फ़िल्म कैटेगरी
1) रजनीश मुंदक्कल को जानवी के लिए 2) किया ब्लैक को एम्बर के लिए अवॉर्ड दिए गए
निर्मल पाण्डेय फिल्म फेस्टिवल के आयोजक समिति ने श्री राजेन्द्र गुप्ता जी को भारतीय रंगमंच, टी वी सीरियल्स और फ़िल्म इंड्रस्ट्री में उनके अमूल्य योगदान के लिए “लाईफ टाईम एचीवमेंट अवॉर्ड 2020” से सम्मानित किया। राजेन्द्र गुप्ता ने अपने करियर की शुऱुआत वर्ष 1985 में छोटे पर्दे से की। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में भी काम किया। नब्बे के दशक तक आते आते गुप्ता जी करीबन चालीस से अधिक टीवी शो में अपना अभिनय का लोहा मनवा चुके थे। इसके लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में भी दर्ज है।
निर्मल पाण्डेय स्मृति “एक्टिंग आइकॉन अवॉर्ड 2020” से भारतीय रंगमंच, टीवी और फ़िल्म इंड्रस्ट्री के जाने माने अभिनेता श्री अखिलेन्द्र मिश्रा जी को सम्मानित किया गया। अपनी बहुमुखी प्रतिभा की गहरी छाप छोड़ते श्री अखिलेन्द्र जी ने कई जानी मानी फिल्मों में और टी वी सीरियल्स में अभिनय किया है।
हमारे फेस्टिवल के मुख्य अतिथि फ़िल्म और रंगमंच के जाने-माने अभिनेता श्री गोविंद नामदेव ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में इस फेस्टिवल को कामयाबी के नए मुकाम हासिल हों ये शुभकामनाएं दीं एवं इस साल के सफल आयोजन पर बधाई दी।
एनपीएसएफएफ 2020 में आज डॉ सुधीर सागर के निर्देशन में बनी रामायण की कहानी विज्ञान की जुबानी एवं अभिनय गुरु आरिफ शाहड़ोली फिल्मोग्राफीकल बेबसीरीज के पोस्टर फ़िल्म एवं टीवी निर्देशक श्री अनिल दुबे जी द्वारा लाइव रिलीज किया गया।
मीडिया पार्टनर के रूप में साहित्यिक पत्रिका ‘पाखी’, ‘दि संडे पोस्ट’, ‘ब्लंट इंडिया’, ‘नवप्रवाह’, ‘न्यूज़ लाइव चम्बल’, ‘हिंदुस्थान समाचार’, ‘संदेश वाहक’, ‘ए टू जेड टीवी’, ‘न्यूज़ टाइम्स’, ‘बुन्देली बौछार’, ‘तेजस खबर’ के सभी साथी शोभा अक्षर, जनार्दन सिंह, आनन्द द्विवेदी, अमित द्विवेदी, सचिन चौधरी, शिवम दुबे, दीपक श्रीवास्तव, रोहित सिंह चौहान, नीलकमल, आशुतोष, पप्पू प्रकाश जो निरंतर इस फेस्टिवल की गतिविधियों को अपनी ख़बरों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाते रहे और आज फेस्टिवल के अंतिम पड़ाव में मुस्तैदी से सहयोग कर रहे हैं।
फ़िल्म एवं टीवी निर्देशक फेस्टिवल के संस्थापक, फेस्टिवल डायरेक्टर अनिल दुबे एवं सह संस्थापक, फेस्टिवल असिस्टेन्ट रवीन्द्र चौहान ने संयुक्त रूप से कहा हम सभी का शुक्रिया अदा करते हैं जो हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग एवं मार्गदर्शन देते रहे। फ़िल्म मेकर एवं उनकी पूरी टीम, निर्णायक मंडल के सदस्य, मुख्य अतिथि, मीडिया पार्टनर के साथ शीलेन्द्र प्रताप सिंह, सतीश कुमार, कल्पना रघुवंशी आप सभी का हमारी फेस्टिवल टीम बहुत ही आभारी है, क्योंकि आपके सहयोग के बिना फेस्टिवल का सफल आयोजन बहुत मुश्किल था।