पिछले कुछ समय से भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच चली आ रही सियासी लड़ाई जारी है। इस दौरान ‘आप ‘ ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीरेंद्र कुमार सक्सेना पर भी करोड़ों रुपए के घोटाले करने का आरोप लगाया है। जिस पर राज्य पाल ने इन आरोपों को निराधार बता ‘आप ‘ के चार विधायकों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है। इस सब के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की है। दोनों के मध्य दिल्ली नगर निगम द्वारा दिल्ली के विकास किये जाने को लेकर बैठक हुई है।
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब दोनों दल भाजपा और ‘आप ‘ में सियासी जंग छिड़ी हुई है। खासकर जब दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच गंभीर आरोप – प्रत्यारोप की जुबानी लड़ाई अपने चरम पर है। दोनों के बीच यह मुलाक़ात तकरीबन 40 मिनट तक चली। जिसमें दिल्ली से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री के अनुसार ये भेट सौहार्द पूर्ण रही। इस दौरान दोनों के मध्य कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल से अपील कर कहा है कि एमसीडी को मिलकर दुरुस्त किया जाए, क्योंकि दिल्ली में गंदगी बहुत फैलती जा रही है और कूड़े के पहाड़ हैं उन्हें कम करने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से कोई भी मदद चाहिए तो हम तैयार हैं
केजरीवाल ने दिल्ली की आजाद मार्केट में बिल्डिंग गिरने से हुए बड़े हादसे पर भी दुख जताया। हाल ही में दिल्ली के आजाद मार्केट के शीश महल में बन रही एक बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। बिल्डिंग गिरने की वजह से कई लोग मलवे में दब गए। मलवे में दबे कई लोगों को निकाला गया है। लेकिन अभी भी कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। केजरीवाल ने इसे लेकर कहा कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, मैं भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिवारों को दिल्ली सरकार की तरफ से उचित मुआवजा दिया जाएगा। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जो भी किया जा सकता है वो किया जाएगा।
मुख्यमंत्री द्वारा दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच जुबानी जंग के बाद जो भी खींचातानी चल रही है उसे दुर्भाग्यवश बताया गया। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप लगाते आए हैं । मौजूदा समय में भी दोनों के मध्य स्थिति कुछ बहाल नहीं हुई है। दिल्ली सरकार द्वारा उप राज्य्पाल पर 14 करोड़ घोटाले का आरोप लगाया गया था। वहीं दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार पर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। जिसमें शराब लाइसेंसधारियों को छूट देने सहित कथित अनियमितताएं शामिल थी । लेकिन अब केजरीवाल दोनों के मध्य उत्पन्न हुई इस स्थिति को दुर्भाग्यवश बता रहे हैं और स्थिति सुधरने की उम्मीद जता रहे है।