[gtranslate]
Uncategorized

भाजपा की मुश्किलें बढ़ाएंगे केसीआर

चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति के चुनाव का ऐलान कर दिया है। चुनाव का ऐलान होते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के पास यह चुनाव जीतने के लिए स्पष्ट बहुमत नहीं है। ऐसे में कहा जा रहा है कि टीआरएस प्रमुख और तेंलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव जिस तरह क्षेत्रीय दलों की लामबंदी कर रहे हैं उससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की कोशिश है कि 2024 के आम चुनाव से पहले राष्ट्रपति चुनाव में ही बीजेपी को घेर लिया जाए और अहसास करा दिया जाए की आगे की राह आसान नहीं है। हालांकि अभी तक न तो एनडीए और न ही यूपीए ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एनडीए की तरफ से आदिवासी से लेकर मुस्लिम चेहरे को उतारने की बात की जा रही है। वहीं कांग्रेस की तरफ से गुलाम नबी आजाद को उतारने की बात आ रही है, लेकिन माना जा रहा है कि इस चुनाव में विपक्ष के सूत्रधार केसीआर ही हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2017 के चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मुकाबले कांग्रेस ने मीरा कुमार को उतारा था और वह बुरी तरह हारी थी। तब केसीआर की पार्टी टीआरएस एनडीए उम्मीदवार के साथ थी। टीआरएस के अलावा एआईडीएमके, वाईएसआरसीपी, बीजेडी व तेलुगु देशम पार्टी ने भी एनडीए उम्मीदवार का समर्थन किया था। इस बार टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव एनडीए से दो-दो हाथ करने के लिए जबरदस्त प्रयास कर रहे हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD