पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि अब पाकिस्तान -भारत संग बातचीत के लिए अपनी तरफ से पहल नहीं करेगा। ‘न्यूयाॅर्क टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में खान ने दोनों देशो के परमाणु ताकत होने की बात कह भविष्य में तनाव और बढ़ने की तरफ भी इशारा किया। खान का कहना है कि भारत सरकार ने उनके बातचीत के हर प्रस्ताव को ठुकरा कर यह संदेश दिया है कि वह हमारी शांति के लिए की जा रही पहल को हमारी कमजोरी समझता है। अमेरिका को कश्मीर मसले पर मध्यस्था के लिए कहने वाले इमरान खान ने इस इंटरव्यू में एक बार फिर से कश्मीर के अस्सी लाख लोगों की जान को खतरा बताते हुए आरोप लगाया कि भारत सरकार बड़े पैमाने पर घाटी में कश्मीरियों को मार डालने की साजिश रच रही है।
खान ने यह आशंका भी जताई है कि कश्मीर के बाद अब भारतीय फौज पाकिस्तान के हिस्से वाले कश्मीर पर कार्यवाही कर सकती है। उन्होंने कहा ऐसी स्थिति में पाकिस्तान भारत को मुंह तोड़ जवाब देगा। इस बीच भारतीय खुफिया एजेंसियों के हवाले से जानकारी आ रही है कि पाकिस्तान कश्मीर में अफगानी आतंकियों की एक बार फिर से घुसपैंठ कराने जा रहा है। खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि 15 अफगानी आतंकी पाक अधिकृत कश्मीर की सीमा घाटी से उरी और तंगघाट सेक्टर में घुसपैठ करने के लिए तैयार बैठे हैं। खबर यह भी है कि अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ‘जेश-ए-मोहम्मद’ ने अपने टाॅप आतंकी कमांडरों की एक बैठक पिछले दिनों बुलाई जिसमें बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की योजना पर बातचीत हुई है।