दक्षिण भारत की राजनीति में फिल्मी कलाकारों का विशेष प्रभाव रहा है। इन कलाकारों के फैन्स् उन्हें रील के साथ-साथ रियल जीवन में भी भगवान का दर्जा देते आए है। एमजी रामचन्द्रन, एम करूणानिधि, जयललिता, विजय कुमार आदि फिल्मी कलाकारों को इसी के चलते राजनीति में सफलता मिली। अब दो अन्य दिग्गज अभिनेता भी इस मैदान में भाग्य अजमाने का ऐलान कर चुके हैं। दक्षिण के अमिताभ कहलाए जाने वाले सुपर स्टार रजनीकांत और कमल हसन ने भी अगले वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर डाला है। जनता जनार्दन को लुभाने के लिए कमल हसन एक हैरान करने वाला वायदे लेकर मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार बनी तो घर का कामकाज देखने वाली गृहणियों को उनके काम के बदले वेतन दिया जाएगा। उनके इस वायदा का तमिलनाडु में जबरदस्त स्वागत ‘हाऊस वाइफ’ करने लगी हैं। हालांकि क्या वाकई कमल हसन ऐसा कर पायेंगे कहना कठिन है क्योंकि इस प्रकार का सिस्टम बनाना ही अपने आप में टेड़ी खीर होगी। साथ ही राज्य सरकार इस अजीबोगरीब स्कीम के लिए धन की कैसे व्यवस्था करेगी समझ से परे है। हाल फिलहाल खबर है कि हसन के इस वायदे ने सत्तारूढ़ अन्ना द्रमुक लेकर भाजपा, कांग्रेस और डीएमके को सांसत में डाल दिया है।