देश में जादू टोना – टोटका अंधविश्वास जैसी समाजिक बुराइयां सदियों से चली आ रही हैं। जो आज के इस इक्कीसवीं सदी में भी जारी हैं। दिन – प्रतिदिन लोगों की मानसिकता पर ये हावी होती नजर आ रही है। इसके चलते कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं ।ग्रामीण इलाकों में इसका चलन अधिकतर देखने को मिलता है। इसके चलते आए दिन हत्या के मामले – सामने आते रहते हैं । हाल ही में झारखंड से ऐसी एक वारदात सामने आई है। रांची जिले के रनडीह गांव में तीन वृद्ध महिलाओं की हत्या कर दी गई ।
महिलाओं की हत्या करने कारण जादू टोना बताया जा रहा है। इन महिलाओं को कुछ गांव वालों ने डायन करार कर दिया है । लोगों में अंधविश्वास यहीं नहीं थमा ,इन वृद्ध महिलाओं पर इच्छाधारी नागिन होने का भी आरोप लगाया गया । जो दिन के समय इंसानों के भेष में रहती थी और रात के समय नागिन बन कर घूमती थी। इन तीन महिलाओं में से किसी एक के पति और बेटा भी हत्या करने में शामिल था। बेटे और पति समेत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है बाकि अन्य की पुलिस द्वारा तलाश जारी है। लोगों ने एक महिला के बेटे से जबरन मां को डायन बिसाही करने की बात स्वीकार करवाई गई है। दरअसल सांप काटने से मौत और गांव में कुछ लोगो के बीमार पड़ने के कारण अफवाह फैलाई गई कि इसके पीछे डायन का हाथ है। इस अफवाह को फैलाने और लोगों के मन में इसे लेकर वहां संदेह पैदा करने का कार्य ओझा गुणी द्वारा किया गया । इसके बाद वृद्ध महिलाओ की हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक भी गांव के कुछ लोगों ने तीनो वृद्ध महिलाओं की डंडे से पीट -पीट कर दी। महिलाओं की मौत हो जाने के बाद उनके शव गांव के पास पहाड़ी इलाके में फेंक दिए गए। पुलिस द्वारा रविवार को दो शव बरामद कर लिए गए थे, वहीं तीसरा शव सोमवार को बरामद किया गया। गौरतलब है कि इस तरह वारदात पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी इसी तरह के अन्धविश्वास पूर्ण हिंसात्मक मामले आते रहे है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी )के अनुसार भी 2001 से 2020 के बीच जादू-टोना के संदेह में कुल 590 लोगों की मौत हुई है। जिनमें ज्यादातर महिलाएं ही थीं।
अजमेर : महिला को डायन बता किया आग के हवाले
समाज शिक्षा की और अग्रसर हो रहा है लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी तक अंधविश्वास का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। रजस्थान में आज भी अंधविश्वास के नाम पर घटनाये होती रहती है। तीन महीने पहले भी अजमेर में एक महिला को डायन बता कर उसे आग के हवाले करने की कोशिस की गई पीड़िता नासुन गांव की रहने वाली थी । पीड़ित महिला के मुताबिक जहां पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उसे डायन बताकर परेशान किया जा रहा था। लोगों के अत्याचार के बाद महिला अपने खेत में झोपड़ी बनाकर रहने लगी थी। एक दिन गांव के कुछ लोगों ने उसके खेत में बनी उसकी झोपड़ी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। ये अंधविश्वासी यहीं नहीं थमें महिला को दोबारा आग में जलाने का प्रयास किया गया। महिला जब जान बचाकर भागने की कोशिस करने लगी तो उसे बुरी तरह से मारा पीटा गया। अंधविश्वास का एक और मामला हाल ही में आया था। वहीं बिहार के भोजपुर जिले में भी एक महिला को सांप काट लेने पर उसे अस्पताल ले जाने की जगह उसे झाड़ फूक कराने के लिए ओझा के पास के जाया गया। बीस घंटे बीत जाने के बाद महिला की मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ : तंत्र – मंत्र के शक में दम्पति की हत्या
ग्रामीण परिवेश में आज भी अंधविश्वास और अशिक्षा लोगों के लिए एक दूसरे की जान की दुश्मन बनी हुई है। जादू टोना अंधविश्वास के चक्कर में लोग एक दुसरे की हत्याए कर रहे है। छत्तीसगढ़ में इसी को आधार बना कर कुछ दिन पहले दम्पति की हत्या की गई। इस प्रान्त के दंतेवाड़ा जिले में भी जादू-टोना के शक में चार लोगों द्वारा मिलकर एक दंपति की हत्या कर दी गई। ये आरोपी पहले देर रात दंपति के घर में घुसे और बुरी तरह से उनकी पिटाई की। जिसके बाद गला घोंटकर दोनों की हत्या कर दी गई। कुछ गांव वालो को दम्पति के ऊपर शक था कि वो तंत्र मंत्र टोटका करते है। इसे लेकर पति- पत्नी से गांव वालों का झगड़ा भी हुआ था। एक दिन मौका पाकर अचानक रात में स्कूल पारा में रहने वाले ग्रामीण भीमा करटामी के घर में गांव के चार ग्रामीण घुसे और उसकी लात घूंसों से पिटाई कर दी. इस दौरान भीमा करटामी की पत्नी नंदे करटामी उसे बचाने आई लेकिन चारों आरोपियों ने महिला को भी नहीं बक्शा और जादू टोना करते हो कहते हुए उसकी भी पिटाई कर दी। दम्पति को मार- मार कर अधमरा कर दिया। जिसके बाद दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए।
पश्चिम बंगाल : तंत्र -मंत्र के संदेह ने महिला की ली जान
कुछ महीने पहले पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में जादू टोना करने के शक में 60 वर्षीय एक महिला को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला गया। दो अन्य महिलाओ को भी पीटा गया जिससे वे घायल हो गई। गांव वालों को संदेह था की चमेली और कोरियो काला जादू का अभ्यास करती थी ,और इसी चलते गांव में लोग बीमार पड़ रहे थे। इस संदेह की वजह से एक भीड़ द्वारा इन दो महिलाओं चमेली और कोरिया के घरों में जाकर उन्हें पकड़ लिया गया । उसके बाद पास ही रहने वाली मोंगरा नामक महिला को उन दोनों महिलाओं का गुरू होने के आरोप में पकड़ा गया। महिलाओं को घर के बाहर घसीट कर लाया गया उसके बाद तीनों को बगल के गांव में मैनाखोला में ले गए और लोहे की छड़ों तथा डंडों से उनकी पिटाई की गई । पुलिस के मौके पे पहुँचने से पहले ही दो महिलाओं को बचाया गया। हालांकि मुंगरा की मौत पहले ही हो गई थी।