इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज इग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इग्लैंड की पूरी टीम 369 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। इस मुकाबले में कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 260 रनों से खेलना शुरू किया। और इग्लैंड की टीम आज केवल 129 रन ही बना पाई। जिससे वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।
तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत निराश करने वाली रही और पिछले टेस्ट में शतकीय पारी खेेलने वाले सिब्ले शून्य पर आउट हो गए। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भी पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 17 रन बनाकर रन आउट हो गए। दूसरे टेस्ट में शतक जमाने वाले बेन स्टोक्स भी महज 20 रन बनाकर आउट हो गए । हलाकि इग्लैंड के लिए रोरी बर्न्स ने 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन रोस्टन चेज ने उन्हें 57 रन पर कॉर्नवाल के हाथों आउट करवा दिया।