झारखंड में एक बार फिर ईडी द्वारा छापेमारी की गई है। आज सुबह आर्थिक आपराधिक एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस विधायक अंबाप्रसाद , शशि भूषण सिंह समेत 17 ठिकानो पर छापे मारी हुई है। अंबाप्रसाद के रांची और हजारीबाग में स्थित आवास और अन्य ठिकानो पर ईडी का छापा पड़ा है। आपको बता दे कि अंबा प्रसाद बड़कागांव सीट से विधायक है ,उनके सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर एक साथ छापेमारी हुई है। यह छापा कई केसों से संबंधित है । ईडी ने कथित अवैध रेत खनन ,जबरन वसूली और कुछ अन्य अपराधों से संबंधित कई प्राथमिकियों के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम पीएमएलए के प्रावधानों के तहत कार्यवाई की है। गौरतलब है कि अंबा प्रसाद मौजूदा विधानसभा में सबसे कम उम्र के विधायक है। अंबापूर्व मंत्री शॉ की बेटी हैं। उनकी माँ भी पूर्व विधायक रही हैं।