[gtranslate]
Country Uncategorized

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार

corona

 

कोरोना एक बार फिर रफ़्तार से बढ़ रहा है जिसके चलते फिर से पाबंदियों में ढील देने की मुसीबत खड़ी हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल आ गया है। जिसे देखते हुए दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 17 फीसदी के ऊपर पहुंच गई है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब राज्य सरकारों ने प्रतिबंधों में दी गई ढील का वापस लेना शुरू कर दिया है। सरकार के आदेश में कहा गया है कि मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, कार में एक साथ यात्रा करने वाले लोगों पर यह नियम लागू नहीं होगा।

केरल में भी मास्क अनिवार्य

दक्षिणी राज्य केरल में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाया गया है। केरल में भी कोरोना संक्रमण की दर बहुत ज्यादा हो गई है। गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर में कमी आने के बाद राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के नियम को हटा दिया था।


कोरोना के नए मामले सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात, पंजाब, बिहार में पाए जा रहे हैं। इन राज्यों में से दिल्ली और मुबई में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा बताए जा रहे हैं। अब तक अगस्त के महीने में कोरोना से 49 लोगों की मौत हो गई है। 10 अगस्त को दिल्ली में 2 हजार 146 कोरोना के नए मामले देखे गए थे, जबकि यहां पॉजिटिविटी दर बढ़कर 17.83 फीसदी तक पहुंच गई है। पिछले 180 दिनों के आंकड़ों के अनुसार कोरोना से सबसे अधिक मौतें दिल्ली में हुई है।

वहीं मुंबई में भी 1 जुलाई के बाद सर्वाधिक कोरोना के 852 नए मामले पाए गए हैं। मुंबई से कोरोना के अभी तक 1129285 मामले सामने आ चुके हैं।

देश में अचानक से कोरोना के मामले बढ़ने का कारण ओमीक्रॉन वैरिएंट को माना जा रहा है। दिल्ली के अस्पताल पहुंचे मरीजों के ब्लड सैंपल्स की जीनोम सिक्वेंसिंग से जानकारी मिली है कि रूप बदलकर ओमीक्रॉन ने एक नया सब वैरिएंट BA 2.75 बनाया है, जो तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है।

चीन में लांग्या वायरस से संक्रमित 35 से ज्यादा मरीज

इस बीच अब चीन से एक नया वायरस सामने आया है। चीन में एक नए वायरस जूनोटिक लांग्या ने कहर बरपा रखा है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से फैला था। इस बार भी एक नया वायरस चीन में ही पाया गया है। वहां इस वायरस से अब तक 35 लोग संक्रमित हो चुके हैं।


अब तक इस वायरस की चपेट में 35 से भी ज्यादा लोग आ चुके हैं। आने वाले समय में इसके मरीज भी बढ़ने की आशंका है। हालांकि चीन के स्वास्थ्य प्रशासन का कहना है कि इन सभी मरीजों का आपस में कोई संपर्क नहीं रहा। ये वायरस जानवरों के जरिए भी प्रसारित हो सकता है।

ताइवान के सीडीसी के अनुसार घरेलू जानवरों पर किए एक सर्वे में बकरियों में 2% और कुत्तों में 5% केस पाए गए हैं। 25 जंगली जानवरों की प्रजातियों पर हुए परीक्षण के नतीजे बताते हैं कि छछुंदर से ‘जूनोटिक लांग्या’ वायरस फैलने की ज्यादा आशंका है।

विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में मिले 35 मरीजों में से 26 में खांसी, बुखार, थकान, भूख न लगना, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द जैसे लक्षम देखे गए। इनमें से कुछ लक्षण कोरोना से काफी मेल खाते हैं।

यह भी पढ़ें : परीक्षा पर प्रश्न

You may also like

MERA DDDD DDD DD