सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन वाकई मामला बड़ा दिलचस्प है। एक चोर के माल पर दूसरे चोर ने हाथ साफ कर डाला। मामला राजधानी दिल्ली के आईपी स्टेट क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक 64 खंभा मीर दर्द रोड निवासी फागू शाह एक आटो चालक है।
वह अपने चाचा और भाई के साथ रहता है। 9 अगस्त की सुबह फागू ने देखा कि उसके कमरे से चार मोबाइल फोन और करीब 15 हजार रुपये गायब हैं। वह तत्काल घटना की जानकारी देनेे के लिए लोकनायक अस्पताल की पुलिस चैकी पहुंचा। जहां पुलिस एक युवक से पूछताछ कर रही थी। युवक की पहचान इसी इलाके के रहने वाले इद्रीश के रूप में हुई। उसे दो लोगों ने चोरी करने के दौरान पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। पूछताछ में इद्रीश ने फागू के घर में चोरी करने की बात कबूल कर ली।
पुलिस चोरी के सामान की बरामदगी के लिए चोर को लेकर उसके घर पहुंची। जहां घर के बाहर पड़े गंदे कपड़े से ने चार फोन तो बरामद कर लिये गए। लेकिन वहां पैसे नहीं मिले। चोर ने बताया कि किसी ने रुपये चुरा लिए। पुलिस अब फिर मामले की छानबीन में जुटी है। दिलचस्प है कि अब पुलिस को चोर के घर हुई चोरी की भी जांच करनी पड़ रही है।