कोरोना के लक्षण दिखते बी जांच कराना बेहद जरूरी: निधिमणि त्रिपाठी
हल्द्वानी। भारत सरकार की टीम कोविड सम्बन्धी स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने जिले में पहुंची। संयुक्त सचिव वाणिज्य एवं उद्योग सुश्री निधिमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में एम्स के डाॅ. गिरीश सिंधवानी, उप निदेशक एनसीडीसी डाॅ.निशान्त कुमार ने अधिकारी के साथ बैठक की। आवश्यक निर्देश भी दिये। इसके उपरान्त टीम द्वारा कोविड चिकित्सालय व लैब का निरीक्षण भी किया गया।
संयुक्त सचिव ने स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेेते हुए कहा कि कोविड-19 लक्षण दिखने पर शीघ्र जाँच करायी जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को तुरंत उपचार दिया जाये तथा मरीजों के स्वास्थ्य पर भी नजर रखी जाये। उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन मरीजों की नियमित जाॅच की जाये तथा चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन मरीजों से दूरभाष सम्पर्क कर स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियाॅ ली जायें। उन्होंने सैम्पलिंग बढ़ाने के साथ ही चिकित्सालयों की क्षमता भी बढ़ाने का सुझाव भी दिया। भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने पर बल दिया जाये।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने डाटा प्रजेन्टेशन के द्वारा कोविड स्वास्थ्य सम्बन्धी विस्तृत जानकारियाॅ देते हुए बताया कि जनपद में कोविड चिकित्सालय के साथ ही पचास कोविड केयर सेंटर बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 189 स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी टीमें, 30 स्क्रीनिंग टीमें, 25 टीमे कन्टेनमेंट जोनो में, 8 टीमे कोविड सैम्पलिंग में लगायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक कुल 58735 प्रवासी जनपद में आये हैं। उन्होंने बताया कि डाॅ.सुशीला तिवारी चिकित्सालय को डेडीकेटेड कोरोना चिकित्सालय बनाया गया है,जहाँ गंभीर कोरोना मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। चिकित्सालय में 394 बेड के साथ ही 85 आईसीयू बेड बनाये गये हैं। संयुक्त चिकित्सालय रामनगर 100 बेड तथा बीडी पाण्डे चिकित्सालय में 60 बेड स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए गौलापार स्टेडियम में 200 तथा हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में 150 व रामनगर में 200 आँँक्सजीन युक्त बेड तैयार किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसटीएच, बेस, बीडी पाण्डे चिकित्सालय व संयुक्त चिकित्सालय रामनगर को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। सीएससी गरमपानी, भवाली, कालाढुंगी, पीएचसी पदमपुरी, मोटा हल्द्वू में दूरस्थ क्षेत्रों के लोगो के सैम्पल लेने हेतु कलैक्शन सेंटर बनाये गये हैं। साथ ही जनपद में तीन प्राईवेट लैबों को भी टेस्ट हेतु स्वीकृति दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी एवं लाॅजिस्टिक चीफ नरेन्द्र सिंह भण्डारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.भागीरथी जोशी, एसीएमओ डाॅ.रश्मि पन्त, डाॅ.परमजीत सिंह द्वारा कोविड-19 स्वास्थ्य सम्बन्धी विस्तृत जानकारियाॅ दी गयी।