देश में आज हर साल की तरह 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है। आज भारतीय वायुसेना अपना 88 वां स्थापना दिवस मना रही है। वायुसेना दिवस के मौके पर इस बार भी शानदार परेड और भव्य एयर शो का आयोजन हो रहा है। हर साल की तरह इस बार भी हिंडन बेस पर वायुसेना अपने शौर्य का प्रदर्शन कर रही है। इस बार भारतीय वायुसेना में राफेल भी आसमान में अपनी ताकत दिखाएगा। वायुसेना के एक से एक विमान और जवान हवा में हैरतअंगेज करतब दिखाते दिखेंगे।
इस खास मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है। हिंडन एरयबेस पर वायुसेना परेड की शुरुआत हो गई है। सेना की तीनों टुकड़ियों के प्रमुख के अलावा कई वरिष्ठ अफसर भी परेड स्थल पर पहुंचे हैं, जबकि CDS बिपिन रावत भी कार्यक्रम में मौजूद हैं । वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने यहां सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर का अभिवादन किया। ग्रुप कैप्टन सागर की अगुवाई में परेड की शुरुआत हुई ।
इस मौके पर राफेल, सुखोई, एलसीए तेजस के साथ दूसरे विमान दुनिया को भारत की ताकत दिखा रहे हैं ।इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायु वीरों को शुभकामनाएं दीं। वहीं वायुसेना एक प्रमुख क्षेत्रीय बल के रूप में उभरा है जिसने समय-समय पर अपनी क्षमताओं को साबित किया है। इसका हालिया उदाहरण बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक है। जब भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पर स्थित आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था।
एयरफोर्स डे के दिन इनका हुआ सम्मान
युद्ध सेवा मेडल
अति विशिष्ट सेवा मेडल – सुनील काशीनाथ
विशिष्ट सेवा मेडल – ग्रुप कैप्टन यशपाल नेगी
विशिष्ट सेवा मेडल – ग्रुप कैप्टन हेमंत कुमार
विशिष्ट सेवा मेडल – ग्रुप कैप्टन जोजेस
विशिष्ट सेवा मेडल – स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल
गैलेंट्री अवॉर्ड
ग्रुप कैप्टन प्रणब राज
ग्रुप कैप्टन दलेर सिंह
ग्रुप कैप्टन राजेश अग्रवाल
विंग कमांडर अमित रंजन
स्क्वाडन लीडर पंकज अरविंद
ग्रुप कैप्टन प्रभात मलिक
ग्रुप कैप्टन रामाराव
ग्रुप कैप्टन गिरीश
ग्रुप कैप्टन तरुण गुप्ता
ग्रुप कैप्टन प्रेम आनंद
ग्रुप कैप्टन सुमित गर्ग
ग्रुप कैप्टन सौरभ
ग्रुप कैप्टन समित गुप्ता
विशिष्ट सेवा मेडल
एयरवाइस मार्शल दलजीत सिंह
एयरवाइस मार्शल सुंदरम आनंदन
एयर कोमोडोर विजय जोशी
ब्रिगेडियर संजय माथुर