[gtranslate]
Country Uncategorized

जीत के बाद केजरीवाल बोले- दिल्ली वालों आई लव यू, पढ़िए किसने कैसे दी बधाई

जीत के बाद केजरीवाल बोले- दिल्ली वालों आई लव यू, पढ़िए किसने कैसे दी बधाई

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का तीसरी बार मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। मंगलवार दोपहर को केजरीवाल ने जीत दर्ज करने के बाद सबसे पहले अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए और उन्होंने सभी को बधाई दी।

प्रचंड जीत के बाद केजरीवाल ने पार्टी दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं के संबोधित करते हुए कहा, “दिल्ली वालों आई लव यू।” केजरीवाल ने कहा कि इस जीत के साथ देश में नई राजनीति की शुरूआत हुई है। दिल्ली की जनता ने अपने भाई अपने बेटे को जिताया है। अब पांच सालों तक दिल्ली की जनता के लिए मेहतन और लगन से काम करेंगे। साथ ही मनोज तिवारी पर तंज करते हुए केजरीवाल ने कहा, “आज मंगलवार है। हनुमान जी का दिन है। हनुमान जी ने आज दिल्ली पर अपनी कृपा बरसाई है। हनुमान जी का भी बहुत-बहुत धन्यवाद! हम सब दिल्लीवासी प्रभू से यही कामना करते हैं कि आने वाले पांच साल में भी हमें ऐसे ही दिशा दिखाता रहें।

उन्होंने इसेक बाद कहा, “मैं सभी दिल्लीवासियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा किया। ये जीत मेरी जीत नहीं है। ये सभी दिल्लीवासियों की जीत है। ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है जिसने मुझे अपना बेटा समझकर हमें जबर्दस्त समर्थन दिया। ये हर उस परिवार की जीत है जिनको आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिलने लगी है। ये हर उस परिवार की जीत है जिनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने लगी है। ये हर उस परिवार की जीत है जिनके लोगों का दिल्ली के अस्पतालों में अच्छा इलाज होने लगा है। दिल्ली के लोगों ने आज देश में एक नई किस्म की राजनीति को जन्म दिया है। जिसका नाम है काम की राजनीति। दिल्ली के लोगों ने अब ये संदेश दे दिया है कि वोट उसी को जो स्कूल बनवाएगा। जो मोहल्ला क्लिनिक बनवाएगा। जो 24 घंटे बिजली देगा, घर-घर को पानी देगा। हमारे मोहल्ले में सड़क बनवाएगा। ये एक नई किस्म की राजनीति की शुरुआत है। ये एक शुभसंकेत है। यही राजनीति हमें 21वीं सदी में ले जा सकती है।”

अरविंद केजरीवाल को भी लगातार ट्वीटर बधाई मिल रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केजरीवाल को बधाई देते हुए लिखा, “मैं आम आदमी पार्टी की जीत पर दिल्ली के लोगों और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं। लोगों ने ये दिखाया है कि देश ‘जन की बात’ से चलता है न कि ‘मन की बात’ से। बीजेपी ने केजरीवाल को आतंकवादी तक करार दिया लेकिन उन्हें हरा नहीं सकी।”

दिल्ली चुनाव के नतीजों पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं। दिल्ली के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वे काम और विकास के आधार पर वोट करेंगे।”

कपिल मिश्र जो पहले आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे। उसके बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। इसबार दिल्ली के मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र चुनाव लड़ा। कपिल मिश्र ने केजरीवाल की जीत पर बधाई देते हुए लिखा, “मैं आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को इस शानदार जीत के लिए बधाई देता हूं। बीजेपी लगातार पांचवां चुनाव हारी है। इसका मतलब ये हुआ कि हम दिल्ली के लोगों से जुड़ने में कहीं-न-कहीं नाकाम रहे हैं।”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को जीत के लिए बधाई दी है। ममता ने कहा कि लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है। उन्होंने कहा, ”केवल विकास की राजनीति ही काम करेगी। जनता ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर को ख़ारिज कर दिया है।”

वहीं आम आदमी पार्टी की जीत पर अखिलेश यादव ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं। घृणा, धोखे और विध्वंस की राजनीति को खारिज करने के लिए मैं दिल्ली वालों का शुक्रिया अदा भी करता हूं।”

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, “भाजपा इस जनादेश को स्वीकारते हुए रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और प्रदेश के विकास से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी। इस विश्वास के साथ की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली का विकास करेगी, मैं श्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को बधाई देता हूँ।”

बीजेपी नेता और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी है। गौतम ने कहा, ”हमने अच्छी कोशिश की लेकिन लोगों को समझा नहीं पाए। मुझे उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली विकास करेगी।”

दिल्ली चुनाव के नतीजों पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैं निर्भीक रूप से निर्णायक जनादेश देने के लिए दिल्ली को बधाई देता हूं। मैं अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं।

आदित्य ठाकरे ने कहा, “मुझे लगता है हर किसी को विकास पर ध्यान देना चाहिए। अभी चुनावी मुद्दे छोड़कर अगर काम पर ध्यान दें। जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करें।मेरी सभी पार्टियों से ये विनती है कि आने वाले चुनाव में इतनी हलचल न करके सिर्फ जो काम किए हैं या काम करने वाले हैं उसी पर बोलें।”

You may also like

MERA DDDD DDD DD