दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का तीसरी बार मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। मंगलवार दोपहर को केजरीवाल ने जीत दर्ज करने के बाद सबसे पहले अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए और उन्होंने सभी को बधाई दी।
प्रचंड जीत के बाद केजरीवाल ने पार्टी दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं के संबोधित करते हुए कहा, “दिल्ली वालों आई लव यू।” केजरीवाल ने कहा कि इस जीत के साथ देश में नई राजनीति की शुरूआत हुई है। दिल्ली की जनता ने अपने भाई अपने बेटे को जिताया है। अब पांच सालों तक दिल्ली की जनता के लिए मेहतन और लगन से काम करेंगे। साथ ही मनोज तिवारी पर तंज करते हुए केजरीवाल ने कहा, “आज मंगलवार है। हनुमान जी का दिन है। हनुमान जी ने आज दिल्ली पर अपनी कृपा बरसाई है। हनुमान जी का भी बहुत-बहुत धन्यवाद! हम सब दिल्लीवासी प्रभू से यही कामना करते हैं कि आने वाले पांच साल में भी हमें ऐसे ही दिशा दिखाता रहें।
उन्होंने इसेक बाद कहा, “मैं सभी दिल्लीवासियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा किया। ये जीत मेरी जीत नहीं है। ये सभी दिल्लीवासियों की जीत है। ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है जिसने मुझे अपना बेटा समझकर हमें जबर्दस्त समर्थन दिया। ये हर उस परिवार की जीत है जिनको आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिलने लगी है। ये हर उस परिवार की जीत है जिनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने लगी है। ये हर उस परिवार की जीत है जिनके लोगों का दिल्ली के अस्पतालों में अच्छा इलाज होने लगा है। दिल्ली के लोगों ने आज देश में एक नई किस्म की राजनीति को जन्म दिया है। जिसका नाम है काम की राजनीति। दिल्ली के लोगों ने अब ये संदेश दे दिया है कि वोट उसी को जो स्कूल बनवाएगा। जो मोहल्ला क्लिनिक बनवाएगा। जो 24 घंटे बिजली देगा, घर-घर को पानी देगा। हमारे मोहल्ले में सड़क बनवाएगा। ये एक नई किस्म की राजनीति की शुरुआत है। ये एक शुभसंकेत है। यही राजनीति हमें 21वीं सदी में ले जा सकती है।”
#WATCH Delhi: AAP chief Arvind Kejriwal at the party office says, "Dilli walon ghazab kar diya aap logon ne! I love you." #DelhiElectionResults pic.twitter.com/8LeW9fr4EL
— ANI (@ANI) February 11, 2020
अरविंद केजरीवाल को भी लगातार ट्वीटर बधाई मिल रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केजरीवाल को बधाई देते हुए लिखा, “मैं आम आदमी पार्टी की जीत पर दिल्ली के लोगों और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं। लोगों ने ये दिखाया है कि देश ‘जन की बात’ से चलता है न कि ‘मन की बात’ से। बीजेपी ने केजरीवाल को आतंकवादी तक करार दिया लेकिन उन्हें हरा नहीं सकी।”
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray: I congratulate Arvind Kejriwal and the people of Delhi for AAP's victory in #DelhiPolls2020. People have shown that the country will be run by 'Jan Ki Baat', not 'Mann Ki Baat'. BJP called Kejriwal a terrorist but couldn't defeat him. pic.twitter.com/ocfqSGInlM
— ANI (@ANI) February 11, 2020
दिल्ली चुनाव के नतीजों पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं। दिल्ली के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वे काम और विकास के आधार पर वोट करेंगे।”
Congratulations @ArvindKejriwal ji & Delhi!
You have defeated negative & blatant hate politics decisively. Your verdict marks the defeat of politics of polarisation and division. I sincerely hope BJP takes a cue from this result and shuns communalism & bigotry once for all.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 11, 2020
कपिल मिश्र जो पहले आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे। उसके बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। इसबार दिल्ली के मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र चुनाव लड़ा। कपिल मिश्र ने केजरीवाल की जीत पर बधाई देते हुए लिखा, “मैं आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को इस शानदार जीत के लिए बधाई देता हूं। बीजेपी लगातार पांचवां चुनाव हारी है। इसका मतलब ये हुआ कि हम दिल्ली के लोगों से जुड़ने में कहीं-न-कहीं नाकाम रहे हैं।”
केजरीवाल और AAP को शानदार जीत की बधाई
भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का आभार हम सबने पूरी मेहनत से चुनाव लड़ा
दिल्ली की जनता का धन्यवाद
संघर्ष जारी रहेगा
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 11, 2020
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को जीत के लिए बधाई दी है। ममता ने कहा कि लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है। उन्होंने कहा, ”केवल विकास की राजनीति ही काम करेगी। जनता ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर को ख़ारिज कर दिया है।”
Congratulations @ArvindKejriwal as #DelhiResults show @AamAadmiParty all set to win #DelhiElection2020 with a thumping majority yet again. Leaders playing on faith through hate speech & divisive politics should take a cue, as only those who deliver on their promises are rewarded.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 11, 2020
वहीं आम आदमी पार्टी की जीत पर अखिलेश यादव ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं। घृणा, धोखे और विध्वंस की राजनीति को खारिज करने के लिए मैं दिल्ली वालों का शुक्रिया अदा भी करता हूं।”
दिल्ली के नतीजे बता रहे हैं कि अधिकांश भारतीय आज भी सामाजिक रूप से उदार व राजनीतिक रूप से समझदार हैं व धर्म जैसे व्यक्तिगत विषय को राजनीति के पंक में घसीटकर अपना सियासी फूल खिलानेवालों के ख़िलाफ़ हैं.
ये देश की शांति व विकास के लिए शुभ संकेत व स्वस्थ संदेश भी है.#KaamBoltaHai
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 11, 2020
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, “भाजपा इस जनादेश को स्वीकारते हुए रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और प्रदेश के विकास से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी। इस विश्वास के साथ की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली का विकास करेगी, मैं श्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को बधाई देता हूँ।”
दिल्ली के नतीजे बता रहे हैं कि अधिकांश भारतीय आज भी सामाजिक रूप से उदार व राजनीतिक रूप से समझदार हैं व धर्म जैसे व्यक्तिगत विषय को राजनीति के पंक में घसीटकर अपना सियासी फूल खिलानेवालों के ख़िलाफ़ हैं.
ये देश की शांति व विकास के लिए शुभ संकेत व स्वस्थ संदेश भी है.#KaamBoltaHai
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 11, 2020
बीजेपी नेता और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी है। गौतम ने कहा, ”हमने अच्छी कोशिश की लेकिन लोगों को समझा नहीं पाए। मुझे उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली विकास करेगी।”
Congratulations to @ArvindKejriwal on returning as the Chief Minister of Delhi and all the winning MLAs. I want to assure him that development of Delhi and welfare of citizens will be the top priority for everyone!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 11, 2020
दिल्ली चुनाव के नतीजों पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैं निर्भीक रूप से निर्णायक जनादेश देने के लिए दिल्ली को बधाई देता हूं। मैं अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं।
Maharashtra Minister Aaditya Thackeray: Leaving aside electoral issues, one must work&fulfill promises. We must steer clear of the level of politics which was there (in #DelhiElection). I congratulate Delhi for giving a decisive mandate fearlessly. I congratulate Arvind Kejriwal. pic.twitter.com/Kjn6thXMPd
— ANI (@ANI) February 11, 2020
आदित्य ठाकरे ने कहा, “मुझे लगता है हर किसी को विकास पर ध्यान देना चाहिए। अभी चुनावी मुद्दे छोड़कर अगर काम पर ध्यान दें। जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करें।मेरी सभी पार्टियों से ये विनती है कि आने वाले चुनाव में इतनी हलचल न करके सिर्फ जो काम किए हैं या काम करने वाले हैं उसी पर बोलें।”